बलिया में बेकाबू हुये छात्र, तोड़फोड़ कर लगा दी आग
बलिया में बेकाबू हुये छात्र, तोड़फोड़ कर लगा दी आग
Share:

बलिया : गुरूवार को बलिया में छात्र उस समय बेकाबू हो गये, जब काॅलेज के प्राचार्य ने छात्र संघ चुनाव स्थगित करने से इनकार कर दिया था। बेकाबू छात्रों ने न केवल काॅलेज परिसर में तोड़फोड़ की वहीं फर्नीचर और अन्य सामग्री में आग भी लगा दी। बताया गया है कि सिंकदरपुर क्षेत्र स्थित दादर आश्रम डिग्री काॅलेज के छात्र, छात्रसंघ चुनाव स्थगित करने की मांग कर रहे थे।

इस मांग को लेकर छात्रों का एक समूह प्राचार्य से मिलने लिये गया था लेकिन प्राचार्य ने इस बात से इनकार किया तो छात्र उग्र हो गये। जानकारी मिली है कि चुनाव 26 अक्टूबर को निर्धारित किया गया है और इसे लेकर छात्रों का एक गुट प्रचार प्रसार में जुटा हुआ था तभी दूसरे गुट ने चुनाव का विरोध करते हुये तोड़फोड़ करना शुरू कर दी।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस बल पहुंचा और जैसे-तैसे उपद्रवी छात्रों को काॅलेज परिसर से बाहर किया गया। इधर प्राचार्य शिव बहादुर भसह की शिकायत पर पुलिस ने पांच छात्रों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

JNU के लापता छात्र को लेकर आधी रात को किया वीसी का घेराव

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -