Bajaj और Suzuki की ये बाइक है कमाल की, जानिए फीचर
Bajaj और Suzuki की ये बाइक है कमाल की, जानिए फीचर
Share:

भारतीय बाजार में 2019 Dominar 400 और 2019 Suzuki Intruder ये दोनों ही बाइक्स हाल ही में लॉन्च हुई हैं, इन बाइक्स में कई फीचर्स शामिल किए गए हैं. दोनों ही बाइक्स में ABS फीचर दिया गया है. बता दें कि नए नियमों के बाद अब टू-व्हीलर्स में Combined-Braking System या एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम-ABS होना जरुरी है. हालांकि, किस बाइक में कौन सा फीचर होगा यह इंजन के डिस्प्लेसमेंट पर निर्भर करता है, बाइक्स के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में आज हम आपको इन बताने जा रहे हैं. जिसकी मदद से आप अपनी पसंद की बाइक खुद चुन सकें.बाइक के बारे मे जानकारी इस प्रकार है.

TVS Jupiter : लेटेस्ट वर्जन बनकर हुआ तैयार, जल्द हो सकता है लॉन्च

कंपनी ने 43 मिलीमीटर अपसाइड डाउन USD फॉर्क्स जो अपग्रेड फीचर्स के साथ दिया गया है. जो कि पावरफुल मस्कुलर लुक के साथ बेहतर हैंडलिंग और कंफर्ट के साथ आती है,भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Honda CB 300R, KTM 250 Duke, Royal Enfield Classic 350,  BMW G 310 R और TVS Apache RR 310 जैसी बाइक्स से है.इन बाइको से मुकाबला करने के लिए इस बाइक को अपग्रेड किया गया है.

Honda ने पेश की शानदार इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए फीचर

Dominar में  ब्रेकिंग- नई ड्यूल चैनल ABS फीचर दिया गया है, Suzuki Intruder की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 1.08 लाख रुपये है. यह क्रूजर ब्लैक एलॉय व्हील्स के साथ दोनों तरफ डिस्क ब्रेक्स और सिंगल चैनल सेटअप के साथ आती है, इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. 2019 Suzuki Intruder में पावर के लिए 154.9 सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है, 8000 आरपीएम पर 14 bhp की पावर और 6000 आरपीएम पर 14Nm का टॉर्क इसका इंजन जनरेट करने मे समर्थ है. बाइक का इंजन उम्मीद के अनुरूप हेवी है.

Honda की तीन पहिया बाइक आई सामने,Yamaha Niken को मिलेगी चुनौती

Honda की नई बाइक का पेटेंट जारी, होंगे कमाल के फीचर

एक बार चार्ज में 250 km चलेगी Evoke की नई पावर क्रूजर बाइक

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -