सुशांत सिंह की मौत से हैरान है साउथ की यह एक्ट्रेस

सुशांत सिंह की मौत से हैरान है साउथ की यह एक्ट्रेस
Share:

टॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा अनुष्का शेट्टी को आज के समय में कौन नहीं जानता है, वह हमेशा ही अपनी फिल्मों और बातों के चलते चर्चाओं में बनी रहती है, लेकिन इस बार वह किसी और ही वजह से चर्चाओं में बनी हुई है, दरअसल बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत के अचनाक खुदकुशी के मामले ने टीवी से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक सभी को हैरान कर दिया है. कई लोग तो अभी तक इस खबर पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं. बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने बीते दिन अपने आपको घर पर फांसी का फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया. इस खबर के सामने आने के बाद से फिल्मी हस्तियों के शोक संदेशों के आने का सिलसिला जारी है. इस बीच एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन ने ग्लैमर की चकाचौंध भरी दुनिया में डिप्रेशन और मेंटल हेल्थ जैसे मुद्दों पर बहस छेड़ दी है. सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद कई टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स मेंटल हेल्थ और डिप्रेशन जैसे मुद्दों पर बात कर रहे है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण ने भी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस मुद्दे पर लोगों को जागरुक करने की कोशिश की थी. अब साउथ अदाकारा अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty) ने भी डिप्रेशन और मेंटल हेल्थ के बारे में लोगों से खुलकर बात करने की अपील की है. ‘बाहुबली’ फेम अदाकारा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक लंबा सा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, ‘हम में से हर इंसान अपने सामने की सिचुएशन को ठीक वैसे ही हैंडल करता है जैसे हमें आता है. यहां कोई सही, कोई गलत रास्ता नहीं है. हम किसी रोडमैप को लेकर पैदा नहीं हए हैं. जो हमें हमेशा जिंदगी भर गाइड करेगा. ऐसा कोई नहीं कर सकता. हम सभी छोटे या बड़े अपने तरीके से जिंदगी जीते है. हम में से हर कोई अंदर से टूटत है और ऐसा होता भी है तो कोई बड़ी बात नहीं है. कोई खुद अंदर रोकर खुद को संभालता है तो कोई लोगों से बात करके समस्या सुलझाता है. सभी के अपने तरीके है. और कुछ असहाय होते है. आइए हम सभी एक दूसरे को संभाले अपने-अपने तरीके से. आइए विनम्र बनना सीखें.’ अनुष्का शेट्टी की ये पोस्ट आप नीचे देख सकते हैं.

जानकारी के लिए हम बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस ने सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री को भी हिलाकर रख दिया है. राम चरण से लेकर महेश बाबू तक कई साउथ फिल्म स्टार्स ने एक्टर के निधन पर शोक वयक्त किया है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Every single one of us out there can only handle a situation only the way we know how to .. no one is ever ever perfect ..... there is no right way ,no wrong ,we are not born with a road map, to get through life ...no one has ever , Each one of us big or small are vulnerable in our own ways ... each one of us do break inside ..and it’s ok ..some cry out for help some cry in silence,some distract , some indulge each one has their own ways and some are helpless ...let each one of us please in our own beautiful broken ways learn to be there for each other in our own small ways ... Let’s learn to be more kind .. Let’s Learn to empathise Let’s Learn to be a lil more compassionate Let’s learn to love a lil more .. Let’s learn to listen more ... Let’s Learn to communicate ... Let’s learn to be weak ... Let’s learn to be strong .. Let’s all Learn to be all that we feel inside ..and embrace it and grow ... We are human... a smile , a listening ear, a gentle touch,just our presence to another person known unknown can make a difference beyond our understanding ... We may not be able to change and solve everything at this very moment ..But one small step will make a difference ...As they say Changes happen slowly in a million moments that look the same.... Stay safe Reach out We are all human Smile always 

A post shared by AnushkaShetty (@anushkashettyofficial) on

पृथ्वीराज सुकुमारन ने शेयर की अपनी नई तस्वीर, नए लुक ने फैंस को किया दीवाना

महेश बाबू की इस फिल्म में होगी कीर्ति सुरेश की धमाकेदार एंट्री

अपनी अगली फिल्म में इस एक्टर के साथ काम करने वाली है कीर्ति सुरेश 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -