‘बाहुबली-2’ से एंटरटेनमेंट टैक्स विभाग की भी हुई बल्ले-बल्ले....
‘बाहुबली-2’ से एंटरटेनमेंट टैक्स विभाग की भी हुई बल्ले-बल्ले....
Share:

एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली2' ने बॉक्स ऑफिस पर अपने कलेक्शन से सबको हिला कर रख दिया है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए निर्देशक एस एस राजामौली की फिल्म बाहुबली 2 ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बना लिया है. फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अपना धमाल मचाए हुए है. एसएस राजामौली की यह फिल्म अब अपने 1000 करोड़ के लक्ष्य के बाद तेजी से 1500 करोड़ के लक्ष्य की और बढ़ रही है. वैसे भी देखा जाए तो जनाब ‘बाहुबली 2’ हर रोज कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है.

तेलुगू में बनी इस फिल्म में ‘बाहुबली’ की भूमिका निभाने वाले प्रभास से लेकर अनुष्का शेट्टी तक हर तरफ छाए हुए हैं. फिल्म के इस तरह से व्यवसाय करने के बाद अब तो एंटरटेनमेंट टैक्स विभाग की भी बल्ले-बल्ले हो रही है. जी हाँ, पता चला है कि, एंटरटेनमेंट डिपार्टमेंट के लिए यह फिल्म बड़ी सौगात लेकर आई है.

अकेले लखनऊ में ही बाहुबली-2 दूसरे हफ्ते में ही एंटरटेनमेंट विभाग को 3.5 करोड़ रुपये दे चुकी है, जबकि डिपार्टमेंट का मासिक टारगेट 4.5 करोड़ रुपये होता है. शुरुआती 15 दिनों में ही करीब 70 पर्सेंट टारगेट पूरा होने से अधिकारी खुश हैं. जिला मनोरंजन कर अधिकारी प्रवीण गुप्ता बताते हैं कि फिल्म ‘बाहुबली 2’ से जितना एंटरटेनमेंट टैक्स विभाग को मिला है, उतना पिछले पांच साल में किसी फिल्म से नहीं मिला है. फिल्म को लेकर लोगों में जिस तरह का उत्साह था, उसका पूरा फायदा एंटरटेनमेंट डिपार्टमेंट को भी मिल रहा है. प्रभास की यह फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर सरपट सरपट दौड़ रही है तथा ऐसा लगता है की यह फिल्म आने वाले कुछ समय के पश्चात अपने 1500 करोड़ के लक्ष्य को भी आसानी से छू लेगी.   

मुझे फर्क नहीं पड़ता, पहले किसे ऑफर हुआ था शिवगामी का रोल : रमैया

बाहुबली ने दंगल को किया चित, बॉक्स ऑफिस पर निकली आगे

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -