बाहुबली को मारने वाला सीन, कागज व थर्माकोल की थी थीम...देखे फोटोज
बाहुबली को मारने वाला सीन, कागज व थर्माकोल की थी थीम...देखे फोटोज
Share:

भव्य फिल्म 'बाहुबली-2' जो के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. तथा देखा जाए तो एसएस राजामौली की यह फिल्म बजट के हिसाब से काफी भव्य भी है. फिल्म का निर्देशन एस एस राजामौली ने किया है. और एक बार फिर दर्शक इस फिल्म से इस राज को जानने के लिए बेताब है कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा, तो आप सब भी जान लीजिये कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा. पहले पार्ट के रिलीज होने के 22 महीने बाद अब लोगों को इसका जवाब भी मिल गया कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा...?

इसमें राजमाता शिवगामी का रोल था. मूवी में इसका कारण डिटेल में बताया गया है. इस जवाब को सीक्रेट रखने के लिए मूवी से जुड़े 150 लोगों से बॉन्ड भरवाए गए थे तथा इन 150 क्रू-मेंबर्स से बॉन्ड भरवाकर गोपनीयता की शपथ भी दिलवाई गई थी.' जब कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा वाले सवाल का जवाब शूट किया जाना था. अब  बात कर ली जाए फिल्म के कलकेशन के बारे में तो जनाब जवाब सुनकर आप के भी पेरो तले से कही जमीन ही न खिसक जाए. जी हाँ, पता चला है कि, साऊथ के निर्देशक एसएस राजामौली की इस भव्य फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड ग्रॉस 201 करोड़ की कमाई की है.

केआरके बॉक्स ऑफिस ने बताया है कि पहले दिन इस फिल्म ने भारत में 145 करोड़, यूएसए में 33 करोड़, गल्फ में 11 करोड़, बाकी जगहों पर 12 करोड़ कमाई की है. कुल मिलाकर इस फिल्म ने पहले दिन ग्रॉस 201 करोड़ की कमाई की है.  फिल्म का एक सीन तो आपको याद ही होगा जिसमे कटप्पा बाहुबली को पीछे से तलवार मारते हुए दिखाया गया है. आपको बता दे कि, कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा... इस सवाल के साथ दिखाए जाने वाले सीन की शूटिंग एक स्पेशल आर्ट की मदद से हुई थी. फिल्म के इस भव्य सीन के बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे. बता दे कि, इस सीन के लिए कागज-थर्माकोल की मदद से स्पेशल आर्ट के जरिए शूट हुआ था. तथा कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा...? देखिये कागज थर्माकोल वाले यह OFF स्क्रीन Photos

प्यार की भावना प्रेरित करती है व नाकामी से बचाती है, शाहरुख़ खान

करण जौहर के घर सिद्धार्थ व सुहाना का हुआ गृहप्रवेश....

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -