कभी गलती से भी ना करें यह काम वरना जीवन हो जाएगा बर्बाद
कभी गलती से भी ना करें यह काम वरना जीवन हो जाएगा बर्बाद
Share:

आप सभी ने ज्योतिष में कई ऐसे कामों के बारे में सूना होगा जो भूल से भी नहीं करने चाहिए. जी दरअसल कहते है दुनिया में खुश और स्वस्थ रहने के लिए लोग लाखो जतन करते हैं. ऐसे में कई ऐसे काम है जो वह गलती से कर देते हैं और उन्हें नहीं करने चाहिए. जी हाँ, आज हम आपको कुछ ऐसे ही कामों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिनपर आपको अमल करना चाहिए क्योंकि अगर आप इन बातों को मानेंगे तो आप हमेशा अमीर और खुश रह सकते हैं. तो आइए जानते हैं उन बातों को. जी दरअसल यह वह काम हैं जो आपको भूल से भी नहीं करें चाहिए. आइए जानते हैं.

* शमशान भूमी में हंसना. 
* किसी की गरीबी और लाचारी का मजाक उड़ाना. 
* पवित्रता के बगैर धर्मग्रंथ पढ़ना. 
* दरवाजे पर बैठना या देहली पर खड़े रहना. 
* शौच करते वक्त बातें करना. 
* लहसुन या प्याज के छीलके जलाना. 
* हाथ धोए बगैर भोजन करना. 
* जूते-चप्पल उल्टा देख कर उसको सीधा नहीं करना. 
* घड़े में मुंह लगाकर पानी पीना. 
* नदी, तालाब के किनारे शौच या पेशाब करना. 
* गाय और बैल को लात मारना. 
* मध्यरात्रि में भोजन करना. 
* गंदे बिस्तर में सोना. 
* धर्म का मजाक उड़ाना या अपमान करना. 
* भोजन की थाली में ही हाथ धोना. 
* रात्रि में जूठे बर्तन छोड़ देना. 
* भूखे को देखकर भोजन न खिलाना. 
* भोजन करने से पूर्व देवताओं का आह्वान न करना. 
* रात में चावल, दही और सत्तू का सेवन करना. 
* खुले में और दक्षिण में मुंह करने भोजन करना. 
* सुबह कुल्ला किए बिना पानी या चाय पीना. 
* घर में नल आदि से जल का टपकता रहना. 
* बार-बार थूकने, झींकने या खांसने की आदत होना. 
* पैर घसीटते हुए चलना.

आपके हाथ का सूर्य पर्वत खोलता है आपके भविष्य के राज

अगर हाथ में यात्रा रेखा पर हो ऐसा निशान तो जरूर होता है एक्सीडेंट

एकदशी के दिन जरूर करें विष्णु जी 108 नामावली का जाप, लाभ होगा दुगना

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -