'मदरसों में आतंकी मिलने और दोष सिद्ध होने पर मार दो गोली': असम सांसद बदरुद्दीन अजमल
'मदरसों में आतंकी मिलने और दोष सिद्ध होने पर मार दो गोली': असम सांसद बदरुद्दीन अजमल
Share:

गुवाहाटी: सहारनपुर के देवबंद में मजलिस-ए-शूरा की तीन दिवसीय बैठक चल रही है। इस बैठक में असम के सांसद मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने जो बयान दिया है वह इस समय चर्चा में है। जी दरअसल उन्होंने कहा, 'यूपी के सीएम ने असम सरकार को बुलडोजर का रास्ता दिखाया है। जिस वह चल रही है। दोनों राज्यों की सरकार मदरसों को टारगेट कर रही है। कोई भी सरकार मदरसों को हाथ नहीं लगा सकती है। क्योंकि गरीब मुसलमानों ने अपना पेट काटकर चंदा देकर मदरसों को बनाया है और चलाया। यदि मदरसों में आतंकवादी मिल जाए और उस पर दोष सिद्ध हो जाए तो उसे बेशक गोली मार दी जाए। फांसी पर चढ़ा दिया जाए।'

वहीँ इस दौरान ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के प्रमुख और दारुल उलूम की मजलिस-ए-शूरा के सदस्य मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने कहा, ' मदरसे गरीबों ने अपना पेट काटकर बनवाए है और उनके ही चंदों से यह मदरसे चलते हैं। इन्हें कोई हाथ भी नहीं लगा सकता है। क्योंकि यह जनता की प्रॉपर्टी हैं।' इसी के साथ सांसद बदरुद्दीन ने कहा, 'जो आतंक फैलाते हैं, उनके साथ जो करना हो कीजिए। लेकिन हम अपने मदरसों को हाथ नहीं लगाने देंगे। जबदस्ती की जाएगी तो इसके लिए हम संवैधानिक दायरे में जो होगा करेंगे। यदि मदरसों के संरक्षण के लिए हमें हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट भी जाना पड़ा तो जांएगे।'

आगे उन्होंने यह भी कहा, 'हमें सीएम से कोई शिकायत नहीं है, बल्कि डीसी (डिस्ट्रिक्ट कलक्टर) और एसएसपी से दिक्कत है। हम उनके खिलाफ लडेंगे और उस वक्त तक जब तक हम उनकी नौकरियां ना खा जाए। ऐसी मानसिकता रखने वाले अधिकारियों के खिलाफ हम कोर्ट में जाएंगे।' इसके अलावा अजमला ने यह भी कहा, 'योगी सरकार द्वारा सर्वे कराया जा रहा है। यह सरकार की टारगेट नीति है। इससे घबराने की जरूरत नहीं है। बस, अपने डॉक्यूमेंट सहित सभी चीजों को दुरुस्त रखें। जब हमारे दिल में कोई चोर नहीं है, तो हमें सर्वे से घबराना नहीं चाहिए।'

16 सितंबर को नहीं बल्कि इस दिन 75 रुपए में मिलेगा हर फिल्म का टिकट, जानिए कहाँ?

इस मशहूर एक्ट्रेस को पसंद नहीं आई ब्रह्मास्त्र, आलिया-रणबीर की एक्टिंग पर उठाए सवाल

'क्या आप इसे भी जलाएंगे', निक्कर पहने नेहरू की तस्वीर शेयर कर बोले CM सरमा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -