style="text-align: justify;">
नई दिल्ली : लंबे समय से आम आदमी पार्टी में चल रहे अंर्तकलह को आखिरकार समाप्त किए जाने का प्रयास किया गया। मगर यह अंर्तकलह समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रही है। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से निकाले गए संस्थापक सदस्य प्रशांत भूषण और योेगेंद्र यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
इस दौरान प्रशांत भूषण ने पत्रकार आशीष खेतान आरोप लगाया है कि आशीष जब लोकप्रिय पत्रिका तहलका के लिए पत्रकारिता करते थे तब उन्होंने 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले की आरोपी कंपनी एस्सार को बचाने के लिए एक लेख लिखा था। इस दौरान उन्होंने तत्कालीन कानून मंत्री सलमान खुर्शिद की सलाह पर लेख लिखा था।
आशीष खेतान ने इस तरह की पेड न्यूज़ लिखी थी।
इस न्यूज़ के लिए एस्सार कंपनी ने तहलका मैग्जीन को गोवा फेस्ट के लिए करीब 3 करोड़ का चंदा दिया था।
इस दौरान प्रशांत भूषण ने कहा कि खेतान पर लगाए गए आरोपों की जांच आम आदमी पार्टी के आंतरिक लोकपाल से क्यों नहीं करवाई। पार्टी के लोकपाल एडमिरल रामदास को क्यों हटा दिया गया। यही नहीं एस्सार पर लूप नामक बेनामी कंपनी बनाकर 2 जी लाईसेंस लेने का आरोप भी लगाया गया।
प्रशांत भूषण ने आप की अनुशासन समिति के गठन पर ही सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि हमने केजरीवाल के विरूद्ध स्वराज संवाद की बैठक बुलाई और इसी के विरोध में अनुशासन कमेटी ने उन पर कार्रवाई की।