आसाराम की नजर में उचित नहीं तीन तलाक
आसाराम की नजर में उचित नहीं तीन तलाक
Share:

जोधपुर : रेप के मामले मे फंसे आसाराम बापू की नजर में तीन तलाक की प्रथा बिल्कुल उचित नहीं है। आसाराम ने कहा है कि भारत में भी तीन तलाक पर प्रतिबंध लगा देना चाहिये, उन्होंने मोदी सरकार के इस दिशा में किये जा रहे प्रयासों की तारीफ भी की। बुधवार को आसाराम बापू को सुनवाई के लिये कोर्ट में लाया गया था।

आसाराम ने कहा कि महिलाओं के साथ अन्याय नहीं होना चाहिये और इसके लिये तीन तलाक की प्रथा को खत्म करने की जरूरत है। कोर्ट में सुनवाई के लिये पहुंचे आसाराम से मिलने के लिये बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे। उन्होंने कोर्ट परिसर पहुंचने के बाद अपने समर्थकों का अभिवादन किया और यह कहा कि उन्हें महिलाओं के साथ होने वाले अन्याय से दुःख पहुंचता है। समर्थकों को नियंत्रित करने के लिये पुलिस को मशक्कत करना पड़ी। गौरतलब है कि आसाराम नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में जोधपुर जेल में बंद है।

दीपावली की दी बधाई

कोर्ट पहुंचे आसाराम ने अपने समर्थकों को दीपावली की बधाई दी और कहा कि विश्व के अंधियारे को दूर करने के लिये ज्ञान का दीपक जलाया जाये। उन्होंने दीपवाली को उत्साह से मनाने के लिये भी अपने समर्थकों से आह्वान किया।

आसाराम ने नर्स से कहा तुम हो तो ब्रेड में मक्खन की क्या जरूरत

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -