अरुणाचल प्रदेश में मिले कोरोना के 348 नए केस, पिछले 24 घंटों में 2 की मौत
अरुणाचल प्रदेश में मिले कोरोना के 348 नए केस, पिछले 24 घंटों में 2 की मौत
Share:

ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में 348 नए कोरोना मरीज पाए जाने के बाद राज्य में संक्रमितों की तादाद 37,879 हो गई है, जबकि दो और मरीजों की मौत के बाद कोविड-19 से मरने वालों का कुल आंकड़ा 181 हो गया है. राज्य के निगरानी अधिकारी (SSO) डॉ लोबसांग जाम्पा ने जानकारी दी है कि 28 वर्षीय महिला की मंगलवार को यहां चिम्पू के पास समर्पित कोविड अस्पताल (DCH) में मौत हो गई और चांगलांग जिले के 70 वर्षीय शख्स ने पड़ोसी राज्य असम के डिब्रूगढ़ जिले के असम मेडिकल कॉलेज अस्पताल (AMCH) में रविवार को दम तोड़ दिया.

कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में सबसे अधिक 102 नये केस मिले हैं. इसके बाद 30 मामले पूर्वी सियांग (30), पश्चिम कामेंग (26), चांगलांग (23), अपर सुबनसिरी (20), लोहित (19), पापुमपारे (17), लोअर दिबांग वैली (14), अंजॉ (13) और सियांग में 12 केस दर्ज किए गए हैं. SSO ने बताया कि नये केस तवांग, लोअर सुबनसिरी, नामसाई, लोंगडिंग, पूर्वी कामेंग, पश्चिम सियांग, तिरप, लोअर सियांग, लेपरादा, क्रा दादी और शी योमी जिले से भी दर्ज किए गए हैं.

जाम्पा ने बताया कि 348 नये मरीजों में से 306 का पता रैपिड एंटीजन जांच, 32 का पता RT-PCR से और 10 का पता ट्रूनैट प्रणाली से चला. साथ ही उन्होंने बताया कि 162 लोगों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे. उन्होंने बताया कि वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश में 3,173 लोगों का संक्रमण का उपचार चल रहा है. जाम्पा ने बताया कि मंगलवार को कोविड-19 से 291 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद, स्वस्थ होने वालों की कुल तादाद 34,525 हो गई है.

आंध्र सरकार किसानों के बीच रायथू भरोसा चैतन्य यात्रा का करेगी आयोजन

वित्त मंत्री में ने कहा- "सहकारिता मंत्रालय सहकारिता आंदोलन के लिए..."

ओडिशा सरकार ने एचएलसीए में 1.46 लाख करोड़ रुपये की पांच बड़ी औद्योगिक परियोजनाओं को किया पेश

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -