बारामुला: पंपोर में आतंकी और सेना के बीच मुठभेड़ हुए अभी दो दिन भी ढंग से नहीं बीते कि सेना ने सरहद पर से एक 17 वर्षीय आतंकी को गिरफ्तार किया है। एलओसी के पास स्थिति तंगधार से पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद नाम के एक नाबालिग आतंकी को हिरासत में लिया है।
आतंकी से पूछताछ के दौरान पता चला कि वह अपने तीन साथियों के साथ तीन माह पहले सेना के एक कैंप पर हमला करने भारत आया था। इस आतंकी का नाम मोहम्मद सादिक गुज्जर है, जो पाकिस्तान के सियालकोट तहसील के देहस्का में रहता है। गुज्जर 25 नवंबर को तंगधार में एक आर्मी कैंप में एक ऑयल डिपो को उड़ाने व कुछ वाहनों को आग लगाया था, ये बातें उसने खुद कबूर की।
उसके तीन अन्य साथी हसैरन, मल्लिक औऱ रिजवान इस हमले में मारे गए औऱ वो बच गया। पुलिस ने उसके पास से एक एके-47, कारतूस और सेटेलाइट फोन भी बरामद किया है। सेना को इस आतंकी की लंबे समय से तचलाश थी।