टीवी एक्टर और एक्ट्रेस इन दिनों बॉलीवुड के सेलिब्रिटी से ज्यादा लाइमलाइट में छाये रहते है. चाहे फिर किसी सीरियल की टीआरपी की बात हो या फिर शानदार अदाकारी की, किसी का लव मेटर हो या फिर ब्रेकअप का. किसी न किसी कारण से ये लाइमलाइट में रहते ही है.
अब आप दिव्यंका त्रिपाठी और शरद मल्होत्रा को ही देख लीजिये. दोनों सितारे दर्शको के दिलो में जगह बना कर बैठे थे और एक समय ऐसा भी था जब इनका प्यार परवान चढ़ रहा. लेकिन दोनों किसी बात पर झगड़ गए और ब्रेकअप हो गया.
अब ये दोनों अपनी अपनी राह पर निकल गए है. दिव्यंका ने 'ये है मोहोब्बतें' के सेट पर अपने लिए पार्टनर ढूंढ लिया जिसका नाम विवेक दहिया है. और कुछ ही दिनों में इन दोनों ने शादी भी कर ली. अब इधर शरद भी अकेले कैसे रहते उन्होंने भी अपने लिए फिर प्यार ढूंढ लिया और उनका नाम है पूजा बिस्ट. इनको देखकर यही लगता है की ब्रेकअप के बाद एक दूसरे को जबाब देने के लिए ही इन्होंने अपने लिए नए पार्टनर ढूंढ लिया.
अपना 5 किलो वजन कम करेंगे सूरज....