अनंत चतुर्दशी के दिन इस विधि से करें पूजन
अनंत चतुर्दशी के दिन इस विधि से करें पूजन
Share:

आप सभी जानते ही होंगे हिन्दू धर्म में भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि का काफी महत्व होता है। जी दरअसल इस दिन भगवान विष्णु के अनंत रूपों की पूजा के साथ-साथ श्रीगणेश जी का विसर्जन भी किया जाता है। कहा जाता है इस पर्व को अनंत चतुर्दशी या अनंत चौदस के नाम से जाना जाता है। आपको पता हो अनंत का अर्थ है जिसके न आदि का पता है और न ही अंत का यानी वह स्वयं श्री नारायण ही हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं अनंत चतुर्दशी के दिन कैसे करना है पूजा और क्या है अनंत सूत्र बांधने का मंत्र?


अनंत चतुर्दशी के दिन पूजा विधि- अनंत चतुर्दशी के दिन कलश स्थापना करके उस पर सुंदर लोटे में कुश रखना चाहिए,यदि कुश उपलब्ध न हो तो दूब रख सकते हैं। भगवान विष्णु की प्रतिमा या तस्वीर के सामने केसर,रोली और हल्दी से रंगे हुए सूत के डोरे रखकर उनकी गंगाजल,गंध,पुष्प,अक्षत,धूप-दीप आदि से पूजा करें एवं मिष्ठान आदि का भोग लगाएं। इसके बाद शुद्ध रेशम या कपास के सूत से बने और हल्दी से रंगे हुए चौदह गांठ के अनंत सूत्र को भगवान विष्णु की तस्वीर या प्रतिमा के सामने रखकर पूजा की जाती है। ध्यान रहे हर गाँठ में श्री नारायण के विभिन्न नामों से पूजा की जाती है। अब पहले में अनंत, उसके बाद ऋषिकेश, पद्मनाभ, माधव, वैकुण्ठ, श्रीधर, त्रिविक्रम, मधुसूदन, वामन, केशव, नारायण, दामोदर और गोविन्द की पूजा होती है। अंत में अनंत देव का ध्यान करके इस शुद्ध अनंत, जिसकी पूजा की गई होती है, को पुरुष दाहिने और स्त्री बांये हाथ में बांधते हैं। जी दरअसल यह डोरा भगवान विष्णु को प्रसन्न करने वाला तथा अनंत फल देने वाला माना गया है। इसी के साथ इस दिन श्री विष्णु सहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ करना बहुत उत्तम माना जाता है।

अनंत सूत्र बांधने का मंत्र

अनंत संसार महासमुद्रे
मग्नं समभ्युद्धर वासुदेव।
अनंतरूपे विनियोजयस्व
ह्यनंतसूत्राय नमो नमस्ते।।

जानिए क्यों बप्पा को लेना पड़ा था 'धूम्रवर्ण' अवतार?

चप्पल पहनकर राहुल वैद्य ने किया बाप्पा का विसर्जन, भड़के यूजर्स

तीन दिनी उत्सव के बाद भक्तों ने दी महालक्ष्मी को भावभीनी विदाई

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -