टीवी के चर्चित सीरियलों में शुमार हम बात कर रहे है टीवी सीरियल 'दिया और बाती हम' की एक्ट्रेस संध्या बींदणी यानि की दीपिका सिंह के बारे में जिनके बारे में पता चला है की उन्होंने अभीहाल ही में एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है. बता दे की टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह जो के अभी कुछ समय से अपनी गर्भावस्था का आनंद उठा रही थी. दीपिका सिंह अपने परिवार के साथ में क्वालिटी टाइम बिता रही थी. तथा अबकी बार हम दीपिका सिंह के बारे में नहीं बल्कि उनकी बहन के बारे में कुछ बताने जा रहे है. जी हां टीवी शो ‘दीया और बाती हम’ की संध्या बींदणी यानी दीपिका सिंह की बहन अनामिका सिंह भी टीवी इंडस्ट्री में अपना नाम बनाती जा रही हैं.
बता दें अनामिका जी टीवी के शो ‘अरमानों की डोली’ के अलावा सोनी टीवी पर सीआइडी में भी नजर आ चुकी हैं. अनामिका ने सिर्फ टीवी पर ही नहीं बल्कि फिल्मों में भी काम किया है. गौरतलब है कि ओम पुरी, राजपाल यादव, चिराग ठक्कर और शिल्पा आनंद के साथ वो फिल्म ‘ये हैं लॉलीपॉप’ में नजर आ चुकी हैं.
इसके साथ ही उनकी अगली फिल्म है ‘जुगाड़ू’ जिसमें वो कृष्णा- अभिषेक, मुग्धा गोडसे के साथ नजर आएंगी. हाल ही में अनामिका भोपाल में एक इवेंट में बतौर गेस्ट भी आईं थीं. अनामिका भी अपनी बहन दीपिका सिंह से कम खूबसूरत नहीं है.