दादा साहब फाल्के अवॉर्ड के लिए हुआ अमिताभ का चयन, स्वर कोकिला ने कहा- 'पहले मिल जाता तो...'
दादा साहब फाल्के अवॉर्ड के लिए हुआ अमिताभ का चयन, स्वर कोकिला ने कहा- 'पहले मिल जाता तो...'
Share:

आप सभी जानते ही हैं कि हाल ही में अमिताभ बच्चन को उनके करियर के 50वें साल में दादा साहब फाल्के अवॉर्ड के लिए चुना गया है और इससे पूरी इंडस्ट्री खुश है. ऐसे में स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने उन्हें बधाई दी है और उन्होंने हाल ही में एक बातचीत में कहा कि, "मैं अमिताभ जी को ढेर सारी बधाई देती हूं. उनको यह अवॉर्ड इससे पहले ही मिल जाता तो और अच्छा होता. उन्हें यह प्रतिष्ठित अवार्ड मिलना बहुत जरूरी था. मैं सरकार के फैसले से बहुत खुश हूं."

इसी के साथ अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, "अमिताभ हमारी इंडस्ट्री के के पिलर हैं. वह जिस तरह से काम करते हैं, जिस तरह से सोचते हैं, वैसे बहुत लोग होते हैं. भगवान ने उन्हें ऐसा कुछ दिया है कि उन्हें देखकर कभी ऐसा नहीं लगता कि वे थक गए हैं या उनको अब काम नहीं करना चाहिए. जब भी देखो तब एक ऊर्जावान दिखते हैं. ऐसी एनर्जी हमने बहुत कम लोगों में देखी है. उनका काम करने का ढंग बहुत कमाल है. हमें वे ज्यादातर कोई अवॉर्ड फंक्शन में मिलते रहे हैं. हमने उनको दीनानाथ संस्कृति संस्थान का अवार्ड दिया था, तब वह आए थे. उनका हमारे साथ बहुत अच्छा रिश्ता है. मैं हमेशा उनको याद करती हूं. उनके बर्थडे पर जाकर उनको कुछ देने की कोशिश करती हूं. कई मर्तबा वह मिलते हैं, कई मर्तबा वह घर पर होते नहीं हैं. लेकिन मैं उनेक घर जरूर जाती हूं. मुझे उनको बधाई देना हमेशा अच्छा लगता है, क्योंकि वह बहुत बड़े आर्टिस्ट हैं.''

आप सभी को बता दें कि लता मंगेशकर एक बेहतरीन अदाकार हैं और वह अपने आवाज से लाखो लोगों के दिलों पर राज करती हैं.

16 साल की लड़की का भाषण सुनकर खुश हुईं प्रियंका चोपड़ा, कहा- 'शुक्रिया, इस तमाचे के लिए...'

जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने पर बोली प्रियंका चोपड़ा, कहा- 'एक बेहतरीन अदाकारा...'

तापसी पन्नू और भूमि पर भड़कीं नीना गुप्ता, कहा- 'हमारी उम्र के रोल...'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -