अंतरराष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस पर अमित शाह ने की नई शिक्षा नीति की तारीफ
अंतरराष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस पर अमित शाह ने की नई शिक्षा नीति की तारीफ
Share:

नयी दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज यानी रविवार को कहा कि, 'नई शिक्षा नीति सभी भारतीय भाषाओं के संरक्षण, उनके विकास एवं सशक्तीकरण को लेकर मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।'

जी दरअसल यह बात उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस पर कही। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा, 'मातृभाषा अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है।' अमित शाह ने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में वह लिखते हैं, ''मातृभाषा अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम एवं संस्कृति की सजीव संवाहक होती है। यह व्यक्तित्व के निर्माण, विकास और उसकी सामाजिक एवं सांस्कृतिक पहचान बनाती है।'

इसी के साथ उन्होंने कहा, ''हमारी नई शिक्षा नीति सभी भारतीय भाषाओं के संरक्षण, विकास एवं उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।'' अपने ट्वीट में अमित शाह ने आगे लिखा है- 'अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। यह दिवस हमें हमारी सांस्कृतिक विरासत से जुड़े रहने के लिए प्रेरित करता है। हमें अपनी मातृभाषा का अधिकतम उपयोग करना चाहिए और बच्चों में अपनी संस्कृति की नींव को मजबूत करने के लिए मातृभाषा के ज्ञान संस्कार से पल्लवित करना चाहिए।'' वैसे अमित शाह के अलावा भी कई अन्य नेताओं ने ट्वीट कर अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की बधाई दी है।

26वें 'हुनर हाट' के उद्घाटन पर बोले राजनाथ सिंह- 'अगले दो-तीन साल में।।।'

रिंकू शर्मा हत्याकांड में क्राइम ब्रांच ने 4 और आरोपियों को किया गिरफ्तार

कब तक जम्मू-कश्मीर के लोग, पुलिसकर्मी और युवा देते रहेंगे अपनी जान की कुर्बानी: महबूबा मुफ्ती

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -