कोरोना की बढ़ी दहशत, अब 15 अप्रैल तक ब्रिटेन की जेल में ही रहेगा नीरव मोदी
कोरोना की बढ़ी दहशत, अब 15 अप्रैल तक ब्रिटेन की जेल में ही रहेगा नीरव मोदी
Share:

ब्रिटेन: एकाएक बढ़ रहा कोरोना का कहर अब इतना बढ़ चुका है. कि हर तरफ केवल तवाही का मंज़र देखने को मिल रहा है. जंहा अब तक इस वायरस से मरने वालों कि संख्या 15000 से अधिक हो चुकी है. वहीं अभी भी लोगों में इस वायरस का खौफ फैला हुआ है. जंहाअब तक इस बीमारी का हल WHO भी खोज रहा है. वहीं कोरोना वायरस के कहर के बीच 14,000 हजार करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले का आरोपित हीरा कारोबारी नीरव मोदी 15 अप्रैल तक ब्रिटेन की जेल में ही रहेगा. कोर्ट ने उसकी न्यायिक हिरासत अवधि बढ़ा दी है. उसका पांच दिवसीय ट्रायल 11 मई से शुरू होगा. भारत ने ब्रिटेन से नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की मांग की है. समाचार एजेंसी के मुताबिक, ब्रिटेन में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 281 लोगों की मौत हो चुकी है.

मिली जानकारी के अनुसार पिछले साल गिरफ्तारी के बाद से ही 49 वर्षीय नीरव मोदी दक्षिण-पश्चिम लंदन स्थित वैंड्सवर्थ कारागार में बंद है. 28 दिनों बाद उसकी वीडियो लिंक के माध्यम से वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेशी होती है. ऐसे में उसकी पेशी मंगलवार को होनी थी, लेकिन लंदन के वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट ने कहा कि इसकी सारी औपचारिकताएं गुरुवार को ही पूरी कर ली गई थीं. नीरव मोदी ने इस महीने की शुरुआत में 15वीं बार जमानत याचिका दाखिल की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था.

वहीं इस बात का भी पता चला यही  कि ब्रिटेन की सभी जेलों में इस समय कोरोना वायरस को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है. सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए सभी नए जूरी ट्रायल को स्थगित कर दिया गया है. बंदियों को स्वास्थ्य संबंधी गाइडलाइन भी जारी की गई है. जंहा यह भी कहा जा रहा है कि इस बीच ब्रिटेन में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 5,683 हो गई है. वहीं ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने चेतावनी दी है कि यदि लोगों ने घर पर रहकर वायरस को फैलने से नहीं रोका तो दो से तीन हफ्ते में इटली जैसे हालात हो जाएंगे.

WHO का बड़ा बयान, कहा- 'दुनिया में तेजी से फैल रहा कोरोना'

इटली में जारी मौत का खेल, पूरी दुनिया में बढ़ रहा कोरोना का कहर

पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 734, पूरा पाक हो सकता है लॉकडाउन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -