फुटबॉल विश्वकप में आतंकी हमले को लेकर अमेरिका ने जारी की चेतावनी
फुटबॉल विश्वकप में आतंकी हमले को लेकर अमेरिका ने जारी की चेतावनी
Share:

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने रूस में चल रहे फुटबॉल विश्वकप के दौरान अपने नागरिकों के लिए आतंकवादी हमले को लेकर एक चेतावनी जारी की है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय का कहना है कि रूस में जारी फुटबॉल के महाकुम्भ में इस्तेमाल किए जाने वाले स्टेडियमों पर आतंकी हमले को अंजाम दिया जा सकता है. हालांकि मंत्रालय ने इस हमले से सम्बंधित कोई विस्तृत जानकारी सांझा नहीं की है.

इस आधिकारिक बयान में कहा गया है कि, 'बड़े स्तर पर हो रहे अंतरराष्ट्रीय खेल टूर्नामेंटों जैसे की मौजूदा फुटबाल विश्वकप में आतंकवादी हमला कर सकते हैं. हालांकि सुरक्षा के विश्वकप में पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.' इस चेतावनी में कहा गया है कि आतंकी अधिक लोगों के समूह जैसे स्थलों को अपना निशाना बना सकते है ऐसे में फुटबॉल स्टेडियम आतंकियों के निशाने पर हो सकते है.

गौरतलब है कि इससे पहले अमेरिकी विदेश विभाग ने फुटबॉल मैच देखने रूस जा रहे अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए उन्हें आतंकी हमले और सम्बंधित अधिकारियों द्वारा शोषण की बात कही थी. विभाग ने अमेरिकी नागरिकों को अपने रूस जाने की योजना पर पुनः विचार करने की बात कही थी.

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -