अमेरिका की दो टूक, पाकिस्तान करे आतंक के खिलाफ कार्रवाई
अमेरिका की दो टूक, पाकिस्तान करे आतंक के खिलाफ कार्रवाई
Share:

वाॅशिंगटन: एक बार फिर अमेरिका ने पाकिस्तान को अपने क्षेत्र में संचालित होने वाली आतंकी गतिविधियों पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान अफगानिस्तान के क्षेत्र में आतंकी वारदातों को अंजाम देने वाले हक्कानी नेटवर्क के विरूद्ध भी आवश्यक कार्रवाई करे। हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और पाकिस्तानी सेना के प्रमुख राहिल शरीफ से अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुसान राईस ने भेंट की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता नेड प्राईस ने कहा कि इन भेट वार्ताओं में अमेरिका ने पाकिस्तान को क्षेत्रीय शांति और आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हक्कानी नेटवर्क के अफगानिस्तान में हमले करने को चिंताजनक बताते हुए इसके नेटवर्क को रोकने को कहा है। पाकिस्तान स्थित हक्कानी नेटवर्क के अफगानिस्तान में किए गए हमले सहन न करने की चेतावनी भी पाकिस्तान को अमेरिका की सुरक्षा सलाहकार राइस ने दी। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -