तमन्ना भाटिया एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्री एक के उपरांत एक अपने फैंस को सुपरहिट एंटरटेनिंग कहानियां परोसने के लिए बहुत मशहूर हैं। इसके लिए वह सेफ नहीं बल्कि इस प्रतिस्पर्धी इंडस्ट्री में तरह तरह के किरदार और रोल्स के साथ एक्सपेरिमेंट भी अपने प्रोजेक्ट्स के साथ करतीं थी।
तमन्ना भाटिया बहुत वक़्त से उनकी आगामी बहुप्रतीक्षित सीरीज़ जी करदा की शूटिंग में बिजी है। इस बीच उन्होंने अपने किरदार के बारे में कुछ भी शेयर नहीं किया और चुप्पी भी बनाकर रखें है। लेकिन तमन्ना ने हालही में इस सीरीज का ट्रेलर दर्शकों को उपहार के रूप में रिलीज़ किया है, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर बहुत उत्साह देखने के लिए मिल रहा है। तमन्ना ने सोशल मीडिया पर इस सीरीज का ट्रेलर हालही में रिलीज कर डीओए गया है।
अपने किरदार के बारे में तमन्ना ने इस बारें में बोला है कि "जी करदा एक ऐसा अनुभव है जिसे लफ़्ज़ों में बयान नहीं कर सकते है। मैं मुंबई की लड़की हूँ और इस किरदार से मैं कई लेयर्स पर खुद को जोड़ने वाली हूँ। करैक्टर को करते हुए मैं कई दफा कैमरा के बारे में भूल जाती थी कि हम सच में शूटिंग भी कर रहे है। इस हद तक मैंने इस रोल को प्ले करते हुए आनंद भी उठा लिया है। जी करदा आखिरकार अब दर्शकों की हो गई है।" जी करदा 7 दोस्तों की कहानी है, जो 30 की शुरुआती दौर में हैं, उनकी ज़िंदगी उनकी सपनों की दुनिया से बहुत अलग है। वह ज़िंदगी की हर गूगली का सामना हंसते खेलते हुए कर रहे हैं। वह ज़िंदगी के हर पहलू जैसे प्यार में पड़ना, गलतियां दोहराना और दिल टूटने का अनुभव बखूबी करते हुए आएं है। इसके साथ वह यह भी दर्शा रहे हैं कि बढ़िया से बढ़िया दोस्ती या रिश्ता भी परिपूर्ण नहीं होता।
7 childhood besties, 7 unbreakable bonds, 1 incredible journey!
— prime video IN (@PrimeVideoIN) June 2, 2023
watch #JeeKardaOnPrime, June 15@tamannaahspeaks #AashimGulati @suhailnayyar #AnyaSingh #ArunimaSharma #HomiAdajania #DineshVijan @SachinJigarLive @MaddockFilms @TSeries pic.twitter.com/obQeOR18dE
फ़िल्म का निर्माण दिनेश विजन ने अपने प्रोडक्शन बैनर मैडॉक फिल्म्स तले हो चुका है। वही मूवी का निर्देशन अरुणिमा शर्मा ने किया है। हुसैन दलाल और अब्बास दलाल ने एकसाथ मिलकर इसकी स्क्रिप्ट लिखी है। इस सीरीज में तमन्ना के अलावा आशिम गुलाटी, सुहैल नय्यर, आन्या सिंह, हुसैन दलाल, सायन बनर्जी और संवेदना सुवालका भी लीड रोल में हैं। सिमोन सिंह और मल्हार ठाकर भी मुख्य किरदार निभा रहे हैं। प्राइम मेंबर्स इस सीरीज का लुफ्त 15 जून से 240 से भी अधिक देशों में भी उठा चुके है।
सुष्मिता ने पूरी की आर्या-3 की शूटिंग, सामने आया खूबसूरत वीडियो