लखनऊ : समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेता और भारतीय राजनीति के चर्चित नेता अमर सिंह की संसद में वापसी का रास्ता साफ हो गया है। समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा का टिकट देने के मामले में उनके नाम पर मोहर लगा दी है। उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी की संसदीय दल की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने की। इस बैठक में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, उप्र कैबिनेट मंत्री आजम खान आदि मौजूद थे।
इस बैठक को लेकर यह बात सामने आ रही थी कि पूर्व सांसद और सपा के वरिष्ठ नेता अमर सिंह को इस बार राज्यसभा का टिकट न दिया जाए। पार्टी में भी इस तरह की मांग उठ रही थी लेकिन कैबिनेट मंत्री आजम खान समेत अन्य नेताओं के विरोध के बाद भी अमरसिंह को राज्यसभा का टिकट दे दिया गया।
सपा की ओर से सात उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए हैं जिसमं बेनी प्रसाद वर्मा, रेवती रमण सिंह, अरविंद प्रताप सिंह, सुखराम यादव, शालिमार बिजनेस के प्रमुख संजय सेठी और विश्म्भर निषाद के नाम प्रमुख हैं।