ईरा आलिया पर गुनगुनाई

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओ में शुमार शाहरुख़ खान व अभिनेत्री आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म 'डियर ज़िन्दगी' का सभी को बेसब्री से इंतजार है. बता दें, आलिया फिल्मों के साथ-साथ अपनी स्टाइल के लिए भी फेमस होती जा रही हैं। वह युवाओं में खासी लोकप्रिय होती जा रही है. 

डायरेक्टर गौरी शिंदे ने भी कहा थी की फिल्म डियर ज़िन्दगी में आलिया के किरदार यंगस्टर्स के दिल के करीब रहेगा। अब आलिया की तारीफ की है अभिनेत्री ईरा दुबे ने, आपको बता दे कि, फिल्म ‘डियर जिंदगी’ में हमे बॉलीवुड अभिनेत्री ईरा दुबे भी नजर आने वाली है.

व ईरा ने आलिया की और भी प्रशंसा करते हुए कहा है कि, आलिया आज जिस स्थान पर है व अपनी इस उपलब्धि के बाद भी आलिया में काफी सादगी है, ईरा ने कहा कि अभिनेत्री आलिया भट्ट अपनी सफलता और प्रसिद्धि मिलने के बाद भी अपने व्यवहार में विनम्र, जमीन से जुड़ी और समझदार अभिनेत्री हैं. आपको बता दे कि ईरा दुबे भी रंगमंच की एक ख्यात कलाकारा है.  

बेग़म का फिर से बोल्ड नूर झलका

 

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -