बेग़म का फिर से बोल्ड नूर झलका

बेगम करीना कपूर खान जो की अब सैफ अली खान के बच्चे को जन्म देने वाली है. तथा देखा जाए तो सैफ की बेग़म करीना कपूर खान जो की अभी फ़िलहाल अपनी प्रेग्नेंसी का लुत्फ़ उठा रही है. व इसके अलावा वह अपनी एक फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' मे भी हमे नजर आएगी. वैसे देखा जाए तो इन दिनों मिसेज खान अपने कपड़ों का भी खास ख्याल रख रही हैं.

करीना को आजकल ढीले कपड़ों में ही देखा जाता है. आपको बता दे कि करियर के शुरूआती सालों में कुछ हटकर भूमिकाएं करने से लेकर बड़े बजट की फिल्मों में छोटी उपस्थिति दर्ज कराने तक और अब गर्भावस्था के दौरान काम करने वाली करीना कपूर खान ने हमेशा अपने नियम खुद तय किए हैं.

अभी वैसे भी अभिनेत्री करीना कपूर खान अपनी गर्भवस्था के समय में भी काफी एक्टिव है. अभी हाल ही में करीना ने मैगजीन के लिए फोटोशूट को अंजाम दिया. मैगजीन के फोटोशूट के दौरान करीना हमे व्हाइट स्लीवलेस टॉप और स्कर्ट लुक में नजर आई. अभी वैसे भी करीना की प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला है कि बच्चे की ड्यू डे 4 दिसंबर है.
 

'ओके जानू’ में दिखेगा आदित्य और श्रद्धा का...

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -