MWC 2019 : इस कंपनी ने पेश किया धाँसू टैबलेट, कीमत 15 हजार से कम
MWC 2019 : इस कंपनी ने पेश किया धाँसू टैबलेट, कीमत 15 हजार से कम
Share:

स्पेन के बार्सिलोना में Mobile World Congress 2019 चल रहा है जिसमे तमाम मोबाइल निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन और टैबलेट पेश इस दौरान कर रही है. बता दें कि अब इस दौरान Alcatel ने अपने 3T 10 टैबलेट को भी लॉन्च कर दिया है और इसे काफी ख़ास भी बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, Alcatel 3T 10 टैबलेट की खासियत की बात की जाए तो यह ऑप्शनल ऑडियो स्टेशन के साथ आएगा. इसके बारे में विस्तार से बात करें तो ऑडियो स्टेशन एक स्पीकर है जो टैबलेट के साथ आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है. तो आइए जानते है इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में...

Alcatel 3T 10 स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में...

नैनो सिंगल-सिम Alcatel 3T 10 टैबलेट एंड्रॉयड 9 पाई पर यह काम करने में सक्षम है. साथ ही इसमें 10 इंच का एचडी+ (1280x800 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है. स्पीड और मल्टीटास्किंग की बात की जाए तो तो 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक MT8765B प्रोसेसर के साथ 2GB रैम इसमें मिलेगी. कैमरा की बात की जाए तो इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और कंपनी ने कनेक्टिविटी हेतु Alcatel 3T 10 टैबलेट में 4G एलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, माइक्रो-यूएसबी 2.0 और GPS सपोर्ट को शामिल किया है. 
 
Alcatel 3T 10 की कीमत और उपलब्धता के बारे में...

शुरुआती कीमत की बात की जाए तो 179 यूरो (लगभग 14,400 रुपये) तय की है. वहीं बता दें कि ऑडियो स्टेशन के साथ इसकी कीमत 229 यूरो (लगभग 18,400 रुपये) हो जाती है. साथ ही कंपनी ने यहां पर MWC 2019 में Alcatel 3T 10 टैबलेट के अलावा तीन नए स्मार्टफोन Alcatel 1S, Alcatel 3 (2019) और Alcatel 3L भी लॉन्च किए है. 

आज दस्तक दे सकते हैं Galaxy A30 और A50, इन कीमत और फीचर से होंगे लैस

MWC में दिखी TCL के मुड़ने वाले फोन की झलक, जानिए दूसरों से कितना है अलग ?

हर किसी को है Redmi Note 7 का इंतज़ार, आज आ रहा है भारत

15 हजार से कम कीमत के साथ भारत आया Galaxy M30, जानिए इसकी खूबियां

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -