बॉलीवुड अभिनेत्री अदिति राव हैदरी इस महीने हार्पर बाजार मैगजीन के कवर पेज पर नजर आएंगी. वैसे भी देखा जाए तो बॉलीवुड का मुन्ना यानि हमारे संजय दत्त फिर से फिल्मो में सक्रिय हो गए है. संजय दत्त जिनके जीवन पर अब निर्देशक राजकुमार हिरानी एक फिल्म भी बना रहे है जिसमे हमे रणबीर कपूर संजय दत्त के किरदार में हमे नजर आने वाले है व इसके लिए रणबीर ने चेहरा,चाल-ढाल पर भी वर्क करना शुरू कर दिया है.
रणबीर ने अब तो संजू बाबा जैसा हेवी दिखने के लिए अपना वजन भी काफी बढ़ा लिया है. अब संजय दत्त की फिल्म भूमि के बारे में अगर हम बात करे तो इस फिल्म में हमे अभिनेत्री अदिति राव हैदरी भी अपने दिलकश अभिनय के चलते हमे नजर आने वाली है. व यह तो रही फिल्म की बात अब हमे अदिति एक बार फिर से मैगजीन के कवर पेज पर हरियाली से ओतप्रोत नजर आई है.
हार्पर बाजार ने अपना कवर पेज इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. आपको बता दें कि इन दिनों अदिति आगरा में हैं और फिल्म भूमि की शूटिंग कर रही हैं. इस फिल्म में संजय दत्त भी हैं. पिछले काफी दिनों से पूरी स्टार कास्ट आगरा में है. ये फिल्म बाप बेटी के रिश्तों पर आधारित है.
झाड़ियों में ऊ लाला..ऊ लाला.. करने की मेरी उम्र नही.....
जो भी हासिल किया उसे अपने बलबूते पर हासिल किया....