अभय देओल अपनी अपकमिंग फिल्म 'नानू की जानू' फिल्म के ट्रेलर के प्रमोशन के लिए एक इवेंट में पहुंचे थे मालूम हो की अभय की काफी समय के बाद कोई फिल्म में आने वाली हैं. इस ट्रेलर लॉच के मौके पर वह ड्राइवर लेस कार को लेकर पहुंचे. यह देखकर वहां मौजूद सभी लोग तब हैरान रह गए कि अभय जिस कार में सवार है उसमे कोई ड्राइवर नहीं है और कार बिलकुल सही दिशा में जा रही है.
अभय कि ये फिल्म 'नानू की जानू' एक भूतिया फिल्म है इसीलिए इस प्रमोशन को ख़ास बनाने के लिए
अभय के लिए ख़ास ऑडी कार बुक की गई थी. इस कार को अभय रिमोट से चलकर पहुंचे थे और ड्राइवर की बगल वाली सीट पर बैठे थे.
ऑडी की ड्राइवर लेस कार अभी सेल के लिए बाज़ार में नहीं आई है इसे सिर्फ टेस्ट ड्राइव के लिए लिया जा सकता है. इस इवेंट में दर्शकों को ट्रेलर के साथ ही ऑडी की ड्राइवर लेस कार की झलक देख ने को भी मिल गई.
रिलीज़ होने को तैयार एक्शन से भरपूर खूबसूरत लव स्टोरी बागी-2
निर्देशन के बाद अभिनय करते नज़र आएंगे महेश भट्ट
टाइगर को केवल अच्छा दोस्त मानती हैं दिशा पटानी