सीएम बनने वाले जयराम के साथ जुड़ा एक कीर्तिमान
सीएम बनने वाले जयराम के साथ जुड़ा एक कीर्तिमान
Share:

शिमला : हिमाचल के मुख्यमंत्री पद की आज शपथ लेने वाले जयराम ठाकुर उन सौभाग्यशाली लोगों में शामिल हैं, जिनके शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. हिमाचल के लिए यह ऐतिहासिक घटना बन जाएगी, क्योंकि इससे पहले प्रदेश के बने किसी भी मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री की मौजूदगी में पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण नहीं ली है.

उल्लेखनीय है कि हिमाचल के रिज मैदान में आज 13वें मुख्यमंत्री के रूप में जयराम ठाकुर के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.समारोह में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और भाजपा शासित राज्यों के 11 मुख्यमंत्री और 3 उपमुख्यमंत्री भी सम्मिलित होंगे.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस का काफिला जुब्बड़हट्टी, अनाडेल व कल्याणी हैलीपैड पर मौजूद रहेगा. वहीँ शिमला में आज करीब 15 हेलिकाप्टर में वीआईपी आएंगे. जिससे तीनों हेलिपैड पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.प्रधानमंत्री मोदी के तीन हेलीकॉप्टर करीब 11 बजे अनाडेल मैदान में उतरेंगे. प्रधानमंत्री अनाडेल से सीधे रिज मैदान पहुंचेगे. बीच में एजी चौक से माल रोड़ होते हुए मोदी रोड़ शो में सड़क के दोनों किनारों पर खड़े लोगों से भी मिलने का कार्यक्रम है.

यह भी देखें

संघ के बैकग्राउंड से है जयराम

नीतीश कुमार ने दी जयराम ठाकुर को बधाई

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -