ए‍क शानदार एक्ट्रेस के साथ साथ देश में क्रिकेट की दुनिया की बेमिसाल होस्ट का आज है बर्थ डे
ए‍क शानदार एक्ट्रेस के साथ साथ देश में क्रिकेट की दुनिया की बेमिसाल होस्ट का आज है बर्थ डे
Share:

एक माॅडल, टीवी प्रस्तोता और एक बाॅलीवुड अभिनेत्री के रूप में पाहचाने जाने वाली मंदिरा बेदी का जन्म 15 अप्रैल 1972 को कोलकाता में हुआ था। इस बेहतरीन अदाकरा ने ए‍क शानदार एक्ट्रेस के साथ-साथ देश में क्रिकेट की दुनिया की बेमिसाल होस्ट के रूप में भी नाम कमाया। इन्हे मैंडी के नाम से भी जाना जाता है। मंदिरा बेदी के पिता वेरिदंर सिंह बेदी और माता गीता बेदी हैं। 

मुंबई से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद मंदिरा बेदी ने सोफिया पॉलीटेक्निक से मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन की। मंदिरा बेदी ने वेलेंनटाइन डे के दिन 14 फरवरी 1999 के दिन राज कौशल के साथ शादी के बन्धन में बंध गईं। इसके बाद 27 जनवरी 2011 को बेदी ने अपने पहले बच्चे वीर को जन्म दिया। अब मंदिरा बेदी ने उनके पति के साथ एक बच्चे को गोद लेने का आवेदन दिया है।

करियर की शुरूआत
1994 में दूरदर्शन पर आने वाले कार्यक्रम 'शान्ति' से मंदिरा बेदी को पहचान मिली जिसकी वजह से उन्हें 1995 में 'दिलवाले  दुल्हनिया ले जाएंगे' में रोल मिला उसके बाद उन्होंने मशहूर टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी' में मंदिरा का रोल किया मंदिरा के करियर में धीरे-धीरे चार चांद लगने लगे और इसके बाद मंदिरा बेदी ने कुछ क्रिकेट शो होस्ट किए लोगों को उनका अंदाज बहुत ही शानदार और दिलकश लगा क्रिकेट की ज्यादा समझ ना होने के बाद भी मंदिरा बेदी को 2003 और 2007 क्रिकेट विश्व कप की होस्टिंग करने के लिए रखा गया |

उनका साड़ी पहन कर क्रिकेट शो की होस्टिंग करने का अंदाज कई दिलों पर छा गया क्रिकेट में ग्लैमर का तड़का कैसे लगाना है यह मंदिरा बेदी ने साबित कर दिया इसके बाद क्रिकेट विश्व कप ने मंदिरा बेदी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई |

मंदिरा मशहूर फैशन पत्रिका 'वोग' के लिए एक टॉपलेस फोटोशूट के लिए भी सुर्ख‍ियों में रहीं खुद को चर्चा में रखने के लिए मंदिरा बेदी पहले भी कई हॉट फोटोशूट करवा चुकी थीं लेकिन 'वोग' के लिए तो वह टॉपलेस हो गई थीं इसके अलावाा  मंदिरा बेदी अपने सामाजिक कार्यों के लिए भी हमेशा चर्चा में रहती हैं बरसों पहले टेलीविजन की दुनिया में औरत की आवाज उठाने वाले शो शांति की नायिका रही मंदिरा बेदी भले ही आज क्रिकेट की दुनिया में रम गईं हों पर टीवी से उनका प्यार कम नहीं हुआ  इसीलिए उनके प्रशंसकों ने उन्हें कभी एंकर के रूप में देखाए तो कभी किसी शो में छोटी भूमिका में वह दिखाई दीं |

आज 15 अप्रैल का दिन है और आज मंदिरा बेदी का जन्मदिन है और उनके जन्म दिन पर हमारी आोर से उनको जन्मदिन कि हार्दिक हार्दिक शुभकामनााएं

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -