प्लेटफार्म पर खड़ी मालगाड़ी के इंजन में आग, रेलवे कर्मचारियों की सतर्कता से भीषण हादसा टला
प्लेटफार्म पर खड़ी मालगाड़ी के इंजन में आग, रेलवे कर्मचारियों की सतर्कता से भीषण हादसा टला
Share:

चित्तौडग़ढ़: चंदेरिया रेलवे स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया, दरअसल प्लेटफार्म नंबर 6 पर खड़ी मालगाड़ी एससीआईसी में आग लग गयी थी. जिस पर मौके पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों की सूझबुझ से काबू पा लिया गया, और एक भीषण हादसे को टाला जा सका, आग इतनी भीषण नहीं थी, लेकिन इंजन के डीजल टैंक पर आग लगने से एक बड़े विस्फोट का खतरा बड गया था, ऐसी स्तिथि में स्टेशन पर बड़ा हादसा होने का खतरा था|

दरअसल मालगाड़ी एससीआईसी हिंदुस्तान जिंक प्लांट से सीमेंट की सिल्लियां लेकर दिल्ली के लिए निकली थी, रविवार शाम करीब 6 बजे यह मालगाड़ी भीलवाड़ा-चित्तौडग़ढ़ रेल लाइन स्थित चंदेरिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर आकार रुकी जिसके बाद मालगाड़ी के इंजन पर अचानक आग लग गयी, इंजन पर कई जगह डीजल फेला हुआ था जिससे आग और फैलती गयी| यह देख वहा मौजूद रेलवे कर्मचारी हरकत में आये, और उन्होंने आग को बडने से पहले उस पर फॉम की मदद से काबू पा लिया, इस दोरान मालगाड़ी के चालक चन्द्रप्रकाश व सहचालक इंजन मौके पर पहुचे और उन्होंने इंजन के निचे उतर कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, जिसके बाद अग्निशमन यंत्र से फॉम से आग पर काबू पा लिया गया, 

सूचना स्टेशन अधीक्षक ने रतलाम मण्डल मुख्यालय उच्च अधिकारियों ने रतलाम मंडल को मामले की पूरी जानकारी दे दी है, जिसके बाद रेलवे के अधिकारियो ने मामले की जाँच शुरू कर दी है, इंजन में आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, स्टेशन अधीक्षक का एस पूरे मामले का कहना है की आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन संभवत यह आग इंजन के निचे निकलने वाली चिंगारियों से लगी होगी, जो की बाद में इंजन पर फैले हुए डीजल के संपर्क में आने से बड गयी थी|

हालांकि रेलवे कर्मचारियों की मदद से आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है, मालगाड़ी में दूसरा इंजन लगा कर उसको रवाना कर दिया गया. स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 6 मालगाड़ियो के लिए अरक्षित होने से किसी भी तरह का रेलवे यातायात प्रभावित नहीं हुआ|

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -