योगीराज 1008 स्वामी पुरसनाराम साहिब का मेला 8 व 9 मई को
योगीराज 1008 स्वामी पुरसनाराम साहिब का मेला 8 व 9 मई को
Share:

उज्जैन : स्वामी पुरसनाराम साहिब का दो दिवसीय मेला ब्राह्मण गली, अब्दालुपरा स्थित स्वामी पुरसनाराम धाम पर धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें भोपाल, बैरागढ़, जयपुर, अजमेर, मुंबई सहित देशभर से स्वामीजी के भक्त मेले में हिस्सा लेंगे।

दीपक राजवानी के अनुसार सोमवार प्रातः 8 बजे ध्वज चढ़ाने के साथ ही कार्यक्रम की शुरूआत होगी। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक मुकेश साध राधाकिशन साहिब जयपुर होंगे। प्रातः 9 बजे शोभायात्रा व कलश यात्रा निकलेगी जिसमें सैकड़ों महिलाएं सर पर कलश रखकर अब्दालपुरा, अंकपात, पटेल काॅलोनी, निकास चैराहा, खजूरवाली मस्जिद होते हुए गीता काॅलोनी स्थित सिंधी धर्मशाला पहुंचेंगी। 12 से 2 तक महाप्रसादी व शाम 5 से 7 बजे तक सत्संग व कीर्तन होंगे।

7 से 9 बजे तक सरबत वितरण व 9 से 10 बजे तक भंडारा व रात्रि को 11 से 2 बजे मध्यरात्रि तक भारत की मशहूर बालक मंडली कटनीवालों का कार्यक्रम होगा। 9 मई को दोपहर 1 से 3 बजे तक महाप्रसादी, शाम को 5 से 7 बजे तक सत्संग व कीर्तन, 7 से 9 बजे तक संझा सेवा, रात्रि 9 से 11 बजे तक भंडारा व रात्रि 11 से प्रातः 5 बजे तक भजन मंडली कटनीवालों का रंगारंग कार्यक्रम होगा। 

इस मौके पर देश विदेश के और भी कई संत व भक्त आएंगे। कार्यक्रम दरबार साध पुरसनाराम साहिब भाई नारायणदास भाई पारूमल पताशनवारों के यहां ब्राह्मण गली अब्दालपुरा मैदान पर होगा। भंडारा व निवास स्थान संत लीलाशाह धर्मशाला गीता काॅलोनी चैपड़ा पर होगा। साध राधाकिशन साहिब ने ज्यादा से ज्यादा भक्तों को कार्यक्रम में पधारकर जीवन धन्य करने का आग्रह किया है।

अध्यात्म धर्म ज्ञान शिक्षण शिविर में 200 से अधिक बच्चे सीख रहे संस्कार

उज्जैन-इंदौर संभाग का संयुक्त सद्भावना सम्मेलन 30 अप्रैल को इंदौर में

प्रगटोत्सव में बहनों ने किया योगाभ्यास तथा कराटे का प्रदर्शन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -