दीवारों का रंग भी करवाता है सास-बहु में झगडे
दीवारों का रंग भी करवाता है सास-बहु में झगडे
Share:

अक्सर देखा गया है कि जिस घर में सास-बहु दोनों एक साथ रहते है उस घर में लड़ाई झगड़े होना संभव है, यह अधिकतर हर घरों में देखा गया है ऐसे में यदि आप चाहते है कि आपके घर कोई भी लड़ाई झगड़े न हो तो वास्तुशास्त्र के द्वारा बताये गए ये उपाय करने से आप इन समस्याओं से छुटकारा पा सकते है.

सा-बहु कि अनबन से बचने के लिए घर कि दीवारों का रंग- हल्का गुलाबी, हल्का पीला, हल्का हरा होना चाहिए और हो सके तो घर में सुगन्धित अगरबत्ती जलाना चाहिए, या खुशबूदार सेंट का छिड़काव करना चाहिए. सास ससुर का कमरा दक्षिण-पश्चिम दिशा में होना चाहिए और बहु-बेटे का कमरा पश्चिम-दक्षिण दिशा में होना चाहिए. यदि सास ससुर का कमरा साऊथ-वेस्ट दिशा में हो तो सास-ससुर और बहु का झगड़ा चलते रहेगा, इसलिए डॉमिनेटिग दिशा में घर के बड़ो को ही रहना चाहिए.

घर की रसोई नॉर्थ-ईस्ट यानी उत्तर-पूर्व में हो तो वहां भी सास-बहू के आपसी क्लेश, मनमुटाव और हमेशा स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बनी रहेगी. घर के किचन को कभी भी नीला और लाल रंग से न पुतवाएँ क्योंकि नीला रंग जहर को दर्शाता है और लाल रंग खून को इसलिए अपने किचन में ऐसा रंग पुतवाएँ जो प्रेम से सम्बंधित हो. यदि आप चाहते है कि आपके पूरे परिवार में आपसी सम्बन्ध बने रहें तो परिवार के पूरे सदस्य कि एक साथ वाली फोटो को लाल रंग कि फ्रेम में बनवाकर घर के सभी बेडरूम में लगा दें, ऐसा करने से परिवार के बीच आपसी सम्बन्धों में प्रेम बना रहेगा.

ये पांच तरह के उपाय तनाव को हमेशा के लिए कर देते है ख़त्म

ये संकेत जो बताते हैं आपके घर पर बुरी शक्ति का साया तो नहीं

हंसने से पहले देख लें सही जगह वरना जीवन भर पछताओगे

हनुमान चालीसा का पाठ करते समय रखें ये सावधानी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -