BJP-RSS कर रही हिंदुत्व का सबसे अधिक नुकसान: शंकराचार्य
BJP-RSS कर रही हिंदुत्व का सबसे अधिक नुकसान: शंकराचार्य
Share:

हिंदुत्व और धर्म की राजनीति पर शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने केंद्र की भाजपा सरकार और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RRS) पर निशाना साधा है. शंकराचार्य का कहना है कि बीजेपी-आरएसएस की वजह से हिंदुत्व को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है. इतना ही नहीं उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भगवत पर भी जमकर निशाना साधा. शंकराचार्य ने कहा कि "यह हैरानी करने वाली बात है कि आरएसएस चीफ मोहन भागवत हिंदुत्व के बारे में कुछ नहीं जानते."

एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत के दौरान शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि भागवत कहते हैं कि हिंदुओं में शादी एक समझौता है, जबकि यह पूरी जिंदगी का साथ है. भागवत कहते हैं कि जो भारत में पैदा हुआ वो हिंदू है. ऐसे में इंग्लैंड और अमेरिका में हिंदू माता-पिता से पैदा लोगों को क्या कहेंगे?' इसके अलावा शंकराचार्य ने गौ रक्षकों के माध्यम से भी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, 'बीजेपी के नेता बीफ के सबसे ज्यादा निर्यातक हैं. उन्होंने इसे बीजेपी का दोहरा चरित्र बताया, जिसके तहत पार्टी गोहत्या की विरोधी है और बीफ के निर्यात को भारत की छवि पर धब्बा बताती है.'

इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार से कई तीखे सवाल करते हुए कहा कि, 'बीजेपी ने देश से किए अपने वादों को पूरा किया है? क्या कश्मीर से आर्टिकल 370 समाप्त कर दिया गया? क्या भारत के युवाओं को पर्याप्त रोजगार मिला? क्या पीएम मोदी के वादे के मुताबिक भारत के गरीबों को 15-15 लाख रुपये मिले? क्या अयोध्या में राम मंदिर बन गया?'

 

सिख इतिहास साजिश के तहत हो रहा नजर अंदाज़ - जागीर कौर

धर्म पर राजनीति कर रही मोदी सरकार भारत को बना देगी पाकिस्तान- प्रकाश राज

ये चुनाव कर्नाटक के नौजवानों, किसानों और महिलाओं का भाग्य बदलने के लिए है: पीएम

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -