अच्छी तैयारी नही होने का नतीजा है पेस-बोपन्‍ना की हार : भूपति
अच्छी तैयारी नही होने का नतीजा है पेस-बोपन्‍ना की हार : भूपति
Share:

नई दिल्ली : रियो ओलिंपिक के मेंस डबल्‍स मुकाबले में लिएंडर पेस और रोहन बोपन्‍ना की जोड़ी के पहले ही राउंड में बाहर हो जाने से भारतीय खेल जगत हैरान है. पेस-बोपन्‍ना को शनिवार को पोलैंड की जोड़ी से पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा. इस मामले में पेस के पूर्व डबल्‍स पार्टनर महेश भूपति का मानना है कि मुकाबले के लिए पेस-बोपन्‍ना अच्‍छी तरह तैयार नहीं थे.

भूपति ने कहा, 'अहम बात अच्‍छी तैयारी नहीं करना या इसमें कोई कमी रह जाना है. जब लिएंडर और मैंने साथ टेनिस नहीं खेला तो 2004 और 2008 के टूर में साथ आने का तरीका निकाला और तीन-चार टूर्नामेंट साथ खेले क्‍योंकि हम जानते थे कि ओलिंपिक का महत्‍व क्‍या होता है और इसके लिए अच्‍छी तैयारी कितनी महत्‍वपूर्ण है. इस साल यह नहीं किया.

बोपन्ना के साथ एक कमरे में नही रहने की बात से पेस का इंकार

मुझे लगता है कि उन्‍होंने अपने आपको मौका नहीं दिया और परिणाम यह दिखाता है. महेश भूपति ने कहा, मुझे लगता कि दोनों खिलाड़ि‍यों ने यदि कुछ टूर्नामेंट साथ खेले होते तो निश्चित रूप से इससे कुछ मदद मिलती. डेविस कप में कोरियाई टीम के खिलाफ केवल एक मैच साथ खेलना ओलिंपिक में पदक जीतने के लिहाज से अच्‍छी तैयारी नहीं हो सकती.

पेस ने कहा मैं सॉफ्ट टारगेट बन गया हूँ

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -