किसी संकट से कम नहीं दिल्ली के आने वाले चार दिन, हो सकता है जान का खतरा
किसी संकट से कम नहीं दिल्ली के आने वाले चार दिन, हो सकता है जान का खतरा
Share:

नई दिल्ली: देश की राजधानी में लगातार ही वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। जानकारी के अनुसार बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में बीते सप्ताह से ही हवा की गुणवत्ता बहुत खराब बनी हुई है। जिससे आम आदमी का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि अगले चार दिन तक राहत की उम्मीद नहीं है। इसके साथ ही दिल्ली के अलावा यूपी के बुलंदशहर और गाजियाबाद में भी गंभीर वायु प्रदूषण है।

लालू के 'लाल' का बंगला खाली करवाने पहुंचे अधिकारी, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

यहां बता दें कि हापुड़, गाजियाबाद, नोएडा व ग्रेटर नोएडा जैसे शहरों में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है। वहीं बता दें कि हरियाणा के फरीदाबाद में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब और गुरुग्राम में वायु की गुणवत्ता खराब स्थिति में बरकरार है। इसके साथ ही केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी ने सभी एजेंसियों को अपने-अपने क्षेत्र में प्रदूषण की रोकथाम पर काम तेज करने को कहा है। वहीं बता दें कि दिल्ली के भीतर अशोक विहार, आनंद विहार, मुंडका, नेहरू नगर और वजीरपुर में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में रिकॉर्ड हुई वहीं 25 स्थानों पर वायु गुणवत्ता बहुत खराब और 4 स्थानों पर खराब श्रेणी में रिकॉर्ड की गई।

बाघ की हुई संदिग्ध मौत, दोनों पंजे कटे मिले

गौरतलब है कि सीपीसीबी की ओर से मंगलवार को जारी वायु गुणवत्ता सूचकांक एक्यूआई के अनुसार दिल्ली का एक्यूआई 356, जबकि यूपी में बुलंदशहर का एक्यूआई 426, हापुड़ का एक्यूआई स्तर 403 और गाजियाबाद का एक्यूआई 415 रिकॉर्ड किया गया। 401 से 500 का एक्यूआई स्तर गंभीर वायु प्रदूषण को प्रदर्शित करता है। वहीं बता दें कि ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 370, नोएडा का एक्यूआई स्तर 388 रहा। गुरुग्राम और फरीदाबाद का एक्यूआई स्तर क्रमश: 255 और 368 रहा। 


खबरें और भी

सारणी में बाघ दिखने पर प्रशासन ने लगाई धारा 144

पीएम मोदी कभी नेहरू के कद को नहीं छू सकते - कांग्रेस

ट्विटर पर पीएम मोदी सबसे अव्वल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -