NFAI मामले में शबाना आज़मी ने स्मृति ईरानी को ट्वीट कर कहा - 'मामले की जांच करे '
NFAI मामले में शबाना आज़मी ने स्मृति ईरानी को ट्वीट कर कहा - 'मामले की जांच करे '
Share:

हाल में खबर आई थी कि राष्ट्रीय फिल्म संग्रहालय (NFAI) से करीब 9000 फिल्मो की रियल प्रिंट गायब हो गयी है. अब इस मामले में कई बॉलीवुड एक्टर्स ने अपने विचार सामने रखे है. हाल ही में एक्ट्रेस शबाना आज़मी ने इस बारे में इंफॉर्मेशन और ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्टर स्मृति ईरानी को ट्वीट किया है. शबाना ने ट्वीट कर लिखा है कि, 'स्मृति ईरानी, पुणे के नेशनल फिल्म आर्काइव से 9200 फिल्मों के प्रिंट खो गए हैं, इस पर तुरंत ध्यान देने की जरूरत है.'

खबरों के मुताबिक NFAI में फिल्मो के कागजी रिकॉर्ड तो हैं लेकिन उनकी रील्स फिजिकली मौजूद नहीं हैं. गायब फिल्मो में भारत की मशहूर फिल्मो सहित विदेशी फिल्मकारों की क्लासिक फिल्में भी शामिल थी. दरअसल साल 2010 में नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया ने पुणे की एक फर्म को अपनी सभी रील्स पर बारकोड लगाने की जिम्मेदारी दी थी, लेकिन कंपनी को इस दौरान पता लगा कि कई फिल्में कागजी रिकॉर्ड में तो हैं लेकिन उनकी रील्स फिजिकली मौजूद नहीं हैं.

आरटीआई के जरिए पता चला है कि गायब होने वाले सेल्यूलॉइड प्रिंट्स में सत्यजीत रे की फिल्म 'पाथेर पंचाली', मेहबूब खान की फिल्म 'मदर इंडिया', राज कपूर की फिल्म 'मेरा नाम जोकर' और 'अवारा', मृणाल सेन की फिल्म 'भुवन शोम', गुरु दत्त की फिल्म 'कागज के फूल' सहित कई फिल्मकारों की फिल्मों की प्रिंट शामिल है. कई इंटरनेशनल फिल्मों के प्रिंट भी गायब हुए है. इनमें 'बैटलशिप पोटेमकिन', 'बाइसाइकिल थीफट', जापानी फिल्मकार अकीरा कुरोसोवा की 'सेवन समुराय' 'नाइफ इन द वाटर' जैसी फिल्मों के अलावा सौ से ज्यादा साइलेंट फिल्में भी गायब हैं.

बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर

NFAI से भारत समेत कई विदेशी फिल्मो के 9200 ओरिजिनल प्रिंट हुए गायब

अरे वाह! छोटे नवाब तैमूर को मिला बेस्ट फ्रेंड का साथ

फिल्म अक्सर-2 का नया सांग 'जाना वे' हुआ रिलीज़

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -