मायावती ने छोड़ा अखिलेश का साथ
मायावती ने छोड़ा अखिलेश का साथ
Share:

दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी बसपा सुप्रीमो मायावती ने सपा को हैरान करने वाले एक निर्णय के तहत यूपी में आगे आने वाले उपचुनावों में इसके साथ किसी भी तरह के तालमेल से इनकार कर दिया है. मायावती ने सोमवार को ऐलान करते हुए कहा कि आने वाले उपचुनावों के लिहाज से वह अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को सक्रिय नहीं करेंगी. गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनावों में सपा-बसपा तालमेल की बदौलत जीत हासिल करने के बाद सपा की निगाहें कैराना लोकसभा सीट और नूरपुर विधानसभा सीट पर हैं.

ऐसे में बसपा की यह घोषणा सपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. इसका सीधा सा मतलब है कि 2019 लोकसभा चुनावों से पहले अब बसपा और सपा के बीच किसी प्रकार का तालमेल नहीं होगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक मायावती की सोमवार को बसपा जोनल कोआर्डिनेटरों की बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया, ''भविष्‍य में होने वाले किसी भी उपचुनाव के लिए बसपा अपने कार्यकर्ताओं को सक्रिय नहीं करेगी.'' हालांकि सूत्रों के मुताबिक कैराना उपचुनावों के मद्देनजर बीएसपी ने यह फैसला किया है. 

दरअसल सूत्रों के मुताबिक अजित सिंह की पार्टी राष्‍ट्रीय लोकदल (रालोद) उपाध्‍यक्ष जयंत चौधरी को कैराना से उतारने के मूड में है. ऐसे में यदि बसपा, सपा को समर्थन देती है तो जाट वोटर उससे छिटक सकता है. इसी तरह बसपा यदि रालोद को समर्थन देती है तो मुस्लिम मतदाता उससे नाराज हो सकता है. चूंकि बसपा उपचुनाव में खुद तो लड़ती नहीं है, सो इससे दूर रहने में ही पार्टी का हित है.

पत्रकारिता को शर्मसार करता "ऑपरेशन 136"

सुषमा को घेरने के प्रयास में कांग्रेस खुद घिरी, जानिए पूरा मामला

अमित शाह ने कबूला बीजेपी सबसे भ्रष्ट सरकार

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -