पत्रकारिता की दुनिया का पर्दाफाश करता "ऑपरेशन 136"
पत्रकारिता की दुनिया का पर्दाफाश करता
Share:

हम लोकतांत्रिक देश के नागरिक है, हम लोकतान्त्रिक नजरिए की अगर बात की जाए तो पुरे विश्व में भारत की पहचान उसके लोकतंत्र से भी है, लोकतंत्र को अब तक सुरक्षित रखने का जिम्मा वैसे तो चार  स्तम्भों को जाता है लेकिन आज के मौजूदा दौर में कहीं-कहीं सत्ताधारी ताकतों द्वारा इन  स्तम्भों को गिराने का काम तेजी से चल रहा है, कोबरापोस्ट का "ऑपरेशन 136" के नाम से किया गया स्टिंग ऑपरेशन देश की मीडिया को शर्मसार कर रहा है.

कोबरापोस्ट ने अपने "ऑपरेशन 136" के जरिए देश की मीडिया के बड़े-बड़े नामों का पर्दाफाश किया है. उन्होंने अपनी खबर में सिद्ध किया है कि कैसे सत्ताधारी पक्षों द्वारा देश के लोकतंत्र को चंद पैसों में बेचा और ख़रीदा जा रहा है. कोबरापोस्ट के लिए पूरी तहकीकात पत्रकार पुष्प शर्मा ने श्रीमद् भगवत् गीता प्रचार समिति, उज्जैन का प्रचारक बनकर और खुद का नाम आचार्य छत्रपाल अटल बताकर की.

स्टिंग ऑपरेशन देश के कई बड़े मीडिया संस्थानों के बड़े अधिकारीयों का किया जिसमें यह पाया गया कि देश का मीडिया पैसों के लिए सत्ताधारी पार्टी के लिए चुनावी माहौल तैयार करता है, साथ ही विपक्ष के नेताओं के बयानों को तोड़-मरोड़कर मीडिया उनकी छवि को धूमिल करने के भी पैसे लेता है. धर्म का गलत प्रचार कर देश के लोगों को भड़का कर दंगों का भी आरोप है. इस जाँच में पाया गया कि कैसे मीडिया अपनी शक्तियों का गलत इस्तेमाल कर देश को खोखला करने में समर्थन कर रही है. 

विभिन्न मीडिया संस्थान और उनके उन अधिकारियों के नाम जिनसे कोबरा पोस्ट ने बात की

इंडिया टीवी – जितेन्द्र कुमार, डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स), (नोएडा)
दैनिक जागरण- संजय प्रताप सिंह, एरिया मैनेजर (बिहार, झारखंड, ओडिशा)
श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविज़न नेटवर्क- कैलाशनाथ अधिकारी, मैनेजिंग डायरेक्टर (मुंबई)
ज़ी सिनर्जी एंड डीएनए- रजत कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी
हिंदी खबर- अतुल अग्रवाल– डायरेक्टर एंड एडिटर इन चीफ, (नोएडा)
9एनएक्स- प्रदीप गुहा, सीईओ (गुड़गांव)
समाचार प्लस- अमित त्यागी, सीनियर सेल्स, (नोएडा)
एचएनएन लाइव- अमित शर्मा, (सीईओ), देहरादून, (उत्तराखंड)
पंजाब केसरी- सुनील शर्मा
स्वतंत्र भारत- संजय सिंह श्रीवास्तव, एडिटर एंड बिजनेस हेड, (लखनऊ)
स्कूपव्हूप: सात्विक, सीईओ (दिल्ली)
विराज खानधादिया, एसोसिएट डायरेक्टर एड सेल्स, rediff.com, मुंबई
आज (हिंदी डेली)- हरिंदर सिंह साहनी, बिजनेस हेड/ ब्रांच हेड
साधना प्राइम न्यूज़– आलोक भट्ट, डायरेक्टर, (लखनऊ)
अमर उजाला- हिमांशु गौतम, बिजनेस हैड (दिल्ली)
यूएनआई- नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, ब्यूरो प्रमुख, (दिल्ली)

अमित शाह ने कबूला बीजेपी सबसे भ्रष्ट सरकार

चुनाव आयोग से पहले बीजेपी ने घोषित की तारीखें

कर्नाटक में पार्टियों के चुनावी हालात

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -