शतरंज में भारत को ईरान ने दी मात
शतरंज में भारत को ईरान ने दी मात
Share:

मुंबई : भारतीय शतरंज के नए सितारे लगातार शानदार प्रदर्शन को जारी रखे हुए है मगर भारतीय ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट सीरीज के दूसरे पड़ाव तृतीय आईआईएफ़एल मुंबई ग्रांड मास्टर शतरंज मे सातवे राउंड में भारत को थोड़ा झटका लगा. जब अब 6 मैच जीतकर सबसे आगे चल रहे भारत के ग्रांड मास्टर दीपन चक्रवर्ती को ईरान के ग्रांड मास्टर परहम मघसूदलू के हाथो हार का सामना करना पड़ा.

इस जीत के साथ ही ईरान के युवा खिलाड़ी परहम अब 6.5 अंक के साथ प्रथम पायदान पर आ गए है और उनके ठीक पीछे दूसरे स्थान पर दीपन चक्रवर्ती है. भारतीय ग्रांड मास्टर टॉप सीड और पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन अभिजीत गुप्ता नें आज हमवतन पी कार्तिकेयन को पराजित करते हुए आज 6 अंक के साथ सयुंक्त दूसरा स्थान हासिल कर लिया ऐसे में अब उन्हे कभी ना कभी परहम से मुक़ाबला खेलना होगा देखना होगा की क्या वह परहम को खिताब की तरफ बढ्ने से रोककर खुद खिताब की जायेंगे .

अब तक 7 राउंड के बाद ईरान के परहम मगसूदलू 6.5 अंक के साथ पहले , भारत के अभिजीत गुप्ता और दीपन चक्रवर्ती ,इटली के डेविड अल्बेर्टो ,वियतनाम के ट्रान तुयान मिन्ह ,और भोपाल ओपन के विजेता वियतनाम के डुक हुआ 6 अंको के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है.

विश्वनाथन आनंद ने अपने नाम किया एक और खिताब

आनंद ने जताई शतरंज ओलंपियाड में खेलने की इच्छा

आनंद ने 14 साल बाद जीता पहला रैपिड विश्व खिताब

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -