बर्डफ्लू सामने आने पर हरकत में आई सरकार
बर्डफ्लू सामने आने पर हरकत में आई सरकार
Share:

भोपाल : प्रदेश में बर्डफ्लू का मामला सामने आने के बाद प्रदेश की शिवराज सरकार हरकत में आ गई है। शनिवार को न केवल प्रदेश में हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया है वहीं पोल्ट्री फार्म संचालकों से सफाई व सावधानी बरतने के लिये कहा गया है।

गौरतलब है कि दिल्ली के बाद मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर स्थित चिड़ियाघर में बर्डफ्लू के कारण कुछ पक्षियों की मौत हो गई थी। इस मामले को सरकार ने गंभीरता से लेते हुये हाई अलर्ट घोषित किया है। शनिवार को प्रदेश सरकार ने पशुपालन और वन विभाग के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से यह आदेश दिये है कि वे बर्डफ्लू की रोकथाम करने के लिये कारगर उपायों को करना शुरू करे।

इसके साथ ही शनिवार को ही पशुपालन विभाग के प्रमुख सचिव ने अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा भी की। आदेश जारी किये गये है कि उन्हें पल-पल की खबर से अवगत कराया जाये। इसके साथ ही जनता से भी यह कहा गया है कि यदि उन्हें कहीं मुर्गियों की मौत होते दिखे तो वे संबंधित जिले के अधिकारियों को तुरंत ही जानकारी उपलब्ध कराये। सरकार ने हेल्प लाइन भी जारी कर दी है।

अब दिल्ली में मंडराया बर्ड फ्लू का खतरा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -