दो ट्रेनों में आमने-सामने से टक्कर, 22 लोगों की मौत : इटली
दो ट्रेनों में आमने-सामने से टक्कर, 22 लोगों की मौत : इटली
Share:

इटली: इटली के पुगलिया के सदर्न रीजन में मंगलवार सुबह दो ट्रेनों में आमने-सामने से टक्कर हो गयी. हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों लोग घायल हुए है. घटना कोराटो और आंद्रिया के बीच सिंगल ट्रैक पर हुई.

मीडिया के मुताबिक, आंद्रिया शहर के पास एक ही लाइन पर चार-चार कोच वाली दोनों ट्रेनों के बीच टक्कर हुई. आंद्रिया प्रोविंस के वाइस प्रेसिडेंट गियुसेप्पी कोराडो ने बताया कि, 'रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. मलबे से अब तक सिर्फ दो जिंदा लोगों को निकाला जा सका है. जिसमें एक छोटा बच्चा भी शामिल है.' एक अन्य ऑफिशियल ने बताया कि मलबा साफ होने में समय लगेगा. मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है.

लोकल मेयर मासिमो माजिली ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है- यह हादसा कोई प्लेन गिरने जैसा है. मेयर ने हादसे के फोटो भी पोस्ट किए हैं. इटली के प्रधानमंत्री मातेओ रेंजी ने कहा- ट्रेन हादसा दुखद है, हादसे की वजहों का पता लगाया जाएगा.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -