निकाय चुनाव से पहले CM योगी का काशी दौरा
निकाय चुनाव से पहले CM योगी का काशी दौरा
Share:

उत्तर प्रदेश. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को काशी (वाराणसी) दौरे पर हैं. सुबह करीब दस बजे योगी वाराणसी पहुंचे. इसके बाद वह चौकाघाट स्थित सांस्कृतिक संकुल के लिए प्रस्थान कर गये. यहां उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. साथ ही कई योजनाओं का शिलान्यास किया. 

उन्होंने स्वच्छता बंधन पत्रिका का विमोचन भी किया. मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र में काशी विद्यापीठ प्रखंड को ओडीएफ घोषित किया. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने बनारस घराने की पद्म विभूषण गायिका गिरिजा देवी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सांस्कृतिक संकुल का नाम गिरिजा देवी के नाम पर रखने का ऐलान किया.

इस दौरान सीएम काशी में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेने के साथ-साथ विभिन्‍न कार्यों का शिलान्‍यास भी किया. मुख्‍यमंत्री वाराणसी में चल रहे मोरारी बापू के 'मानस मसान' रामकथा में भी पहुंचे. यहां मोरारी बापू ने अयोध्‍या में हाल ही में मनाई गई दीपावली की दिल खोलकर तारीफ की.

मुख्यमंत्री अपने पहली परीक्षा नगर निकाय चुनाव से पहले जिलों का ताबड़तोड़ दौरा कर रहे हैं. अभी मंगलवार को योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर के नजीमाबाद का दौरा किया था. उससे पहले मुख्यमंत्री हमीरपुर और चित्रकूट के दौरे पर थे. गुरुवार को मुख्यमंत्री आगरा दौरे पर जाएंगे.

 

MP: दुष्कर्म से जन्मे बच्चे के लिए अब नहीं होगी ये बंदिश

फ्लाइट में लैपटॉप ले जाने पर लगेगी रोक

राजधानी एक्सप्रेस के यात्री कर सकेंगे हवाई यात्रा

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -