बड़ी खबर : WEF की रिपोर्ट में भारत को पांचवा स्थान
बड़ी खबर : WEF की रिपोर्ट में भारत को पांचवा स्थान
Share:

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की 48वीं सालाना बैठक के उद्घाटन आज दावोस में होगा. उद्घाटन भाषण भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे . इस बैठक में करीब 3000 विशिष्ट लोग शिरकत कर रहे हैं. इनमें अनेक देशों के शासन प्रमुख, नेता, बिजनेस लीडर्स शामिल हैं. इस समारोह के पूर्व फोरम ने निवेश के लिए भारत को पांचवा सबसे अच्छा देश घोषित किया. रिपोर्ट में भारत की रैंकिंग पांचवी रही. WEF अध्यक्ष बोर्गे ब्रेंड के मुताबिक विशेष तौर पर भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था और देश के अहम सुधारों के मद्देनजर दुनिया की नज़र भारत पर तिकी हुई है.

ब्रेंड ने कहा, ‘हम प्रधानमंत्री के भारत और दुनिया को लेकर मिशन के बारे में सुनने के लिए उत्सुक हैं. ये हमारे लिए महत्वपूर्ण दौरा है.’ इस साल इसके लिए WEF ने मोदी को क्यों चुना? इस सवाल के जवाब में ब्रेंड ने कहा, ‘भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, जो तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्थाओं में से एक है और जहां बड़ी संख्या में उद्यमी हैं. दुनिया भर से 900 अग्रणी सीईओ ने मोदी को सुनने की इच्छा व्यक्त की. वे पीएम मोदी के साथ भारत में निवेश और वैश्विक मंच पर भारत की भूमिका के बारे में विचार साझा करना चाहते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘प्रगति सतत हो और अधिक रोजगार पैदा करने वाली हो. भारतीय सुधारों को लेकर मुझे कौतूहल है लेकिन साथ ही मुझे इंतजार है कि मोदी कैसे समावेशी प्रगति को लेकर अपने विचार साझा करते हैं.’

विश्व आर्थिक मंच पर भारत का उद्घोष आज

नरेंद्र मोदी को पद का अहंकार हो गया है-अन्ना हजारे

मोदी ने कहा बजट लोक लोक-लुभावन नहीं होगा

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -