एमपी में प्रतिबन्ध लगने से ओला - उबर को लगा झटका  !
एमपी में प्रतिबन्ध लगने से ओला - उबर को लगा झटका !
Share:

भोपाल - एप बेस्ड टैक्सी सर्विस देने वाली कंपनी ओला और उबर की परेशानियां यूँ ही कम नही है. ऐसे में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा ओला और उबर की टेक्सी चलाने पर रोक लगा दिए जाने से सरकार का यह फैसला टैक्सी सर्विस देने वाली कंपनियों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि देश में मोबाइल एप बेस्ड टैक्सी सर्विस देन वाली कंपनियों का कारोबार तेजी से अन्य राज्यों में फैल रहा है.

बताया जा रहा है कि ओला और उबर मध्यप्रदेश में पीक टाइम चार्ज ले रहा था, जिसके कारण मध्यप्रदेश सरकार ने इन पर प्रतिबन्ध लगा दिया है. मोटर व्हीकल एक्ट में पीक टाइम चार्ज का प्रावधान नहीं है.

परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार ओला और उबर अपना खुद किराया तय कर रही थी, जिसके बाद ये निर्णय लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार भोपाल में 700 से 800 कैब चलती हैं. परिवहन विभाग ने तत्काल प्रभाव से एप बेस्ड टैक्सी सर्विस देने वाली कंपनी पर रोक लगा दी है. इस फैसले को नहीं मानने वालों के खिलाफ सरकार ने सख्त कार्रवाई करने का भी आदेश दिया है.

बहुप्रतीक्षित मोटर यान ‘संशोधन’ को सरकार की मंजूरी, यातायात नियमों के उल्लंघन पर भारी जुर्माना लगाने का प्रस्ताव

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -