ब्रिटेन से 811 लोग आ चुके हैं राजस्थान, कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर एक्शन में सरकार
ब्रिटेन से 811 लोग आ चुके हैं राजस्थान, कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर एक्शन में सरकार
Share:

जयपुर: कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ने भारत सहित तमाम मुल्कों को चिंता में डाल दिया है. यूनाइटेड किंगडम से राजस्थान आए 811 लोगों की जानकारी मिलने के बाद राजस्थान सरकार भी नये स्ट्रेन (New strains) को लेकर एक्शन में आ गई है. स्वास्थ्य विभाग ने तमाम जिला कलेक्टर्स को अलर्ट जारी कर दिया है. ब्रिटेन से आये सभी यात्रियों की निगरानी करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

बता दें कि कोरोना पर पूरी तरह अभी नियंत्रण भी नहीं पाया जा सका है और ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन ने पूरी दुनिया में हड़कंप मचा दिया है. इस नए स्ट्रेन के तेजी से फैलने की खबरों से चिंताएं और बढ़ गई हैं. हालांकि, इसके बाद यूनाइटेड किंगडम की सभी फ्लाइट्स को आने से रोक दिया गया है. किन्तु, इससे पहले ही बड़ी तादाद में यात्री भारत पहुंच गए हैं. 24 दिसंबर तक ब्रिटेन से राजस्थान में कुल 811 यात्री राजस्थान पहुंचे हैं. 

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ब्रिटेन से राजस्थान आने वाले किसी भी यात्री के अभी तक संक्रमित आने की खबर सामने नहीं आई हैं. इसके बाद भी विशेष एहतियात बरती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी अलर्ट में सभी जिला कलेक्टर्स को ऐसे यात्रियों को 7 दिन के लिए होम आइसोलेट करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही 7 दिन बाद एक बार फिर से RT PCR टेस्ट करने के निर्देश दिए गए हैं.

मिस्र, जॉर्डन, इराक वाणिज्यिक और औद्योगिक एकीकरण को करेंगे लागू

Twitter इंगेजमेंट की लिस्ट जारी, आनंद महिंद्रा ने फिर मारी बाजी, बने नंबर- 1

अनुपम रसायन ने 760 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिये सेबी को सौंपे दस्तावेज

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -