बगदाद में कार बम विस्फोट में 50 मरे

बग़दाद: इराक की राजधानी बग़दाद के एक व्यस्त बाजार में बुधवार को हुए एक कार बम विस्फोट में करीब 50 लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक घायल हो गए. इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि कई घायलों की हालत गंभीर है|

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार बकोबा के शिया बहुल इलाके में बम हमलावर ने विस्फोटों से लदी एक कार विस्फोट से उड़ा दी|

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार आंतरिक मंत्रालय के सूत्रों ने कहा सद्र शहर के शिया बहुल  मशहूर बाजार में एक कार में भारी विस्फोट हुआ|

उल्लेखनीय है कि बकोबा, ईराक के दियाला प्रान्त की प्रांतीय राजधानी है. यह बगदाद से मात्र 35 किमी दूर है. अभी तक किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है|

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -