इंदौर : रविवार रात पुणे से इंदौर आ रहे संत भय्यू महाराज पर जानलेवा हमला किया गया था. पुलिस ने मामले में पुणे के रांजनगांव से पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. वही भय्यू महाराज की गाड़ीको टक्कर मरने वाले ट्रक चालक को अहमदनगर पुलिस ने पकड़ लिया है.
पिछले दिनों संत भय्यू महाराज की कार को मनमाड़ हाईवे पर ट्रक द्वारा पीछे से टक्कर मारी गयी थी. जिसके बाद उसकी कार पर पथराव करते हुए जानलेवा हमले का प्रयास किया गया था. घटना के बाद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस, समाजसेवी अण्णा हजारे, महाराष्ट्र के गृहमंत्री एकनाथ खड़से और महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री रणजीत पाटील द्वारा भाइयों महाराज से फ़ोन कर स्थिति का जायज़ा लिया गया.
घटना के बाद संत भय्यू महाराज द्वारा विजय नगर थाने में मामला दर्ज़ करवाया गया था. बुधवार को भाइयों महाराज घटनास्थल पर आरोपियों की शिनाख्त करने पहुंचे थे.