इंदौर में 40 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, संक्रमित मरीजों की संख्या 4615 हुई
इंदौर में 40 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, संक्रमित मरीजों की संख्या 4615 हुई
Share:

इंदौर: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी में कोरोना का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. शहर में कोरोना के नए मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. शनिवार रात सामने आई रिपोर्ट में 40 नए मरीज मिले है, जबकि 4 की मौत हो गई है. 1534 सैंपल्स की जांच में 1484 निगेटिव निकले है. अब तक 81624 सैंपलों की काेरोना जांच की जा चुकी है जिसमें से 4615 सैंपल पॉजिटिव आ चुके हैं. अब तक इस बीमारी से 222 लोगों की जान जा चुकी है. वर्तमान में 978 मरीजों का उपचार शहर के विभिन्न कोविड अस्पतालों में किया जा रहा है.

दरअसल सरकारी दफ्तरों, निगम, मंडलों, अर्धशासकीय दफ्तरों में अब 100 फीसदी स्टाफ के साथ काम शुरू होगा. इस संबंध में कलेक्टर मनीष सिंह ने आदेश दे दिए है. इसमें कहा गया है कि पूर्व के आदेश में अधिकतम 50 फीसदी स्टाफ की मंजूरी दे दी गई थी, जिसे अब समाप्त कर सौ फीसदी स्टाफ के साथ काम करने की मंजूरी दी जा रही है.

बता दें की कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी के साथ अब नए कंटेनमेंट एरिया भी कम होते जा रहे हैं. शुक्रवार को जारी सूची में नए इलाकों में ग्राम पाडल्या में एक मरीज मिला. अब 24 कंटेनमेंट एरिया बचे हुए हैं. शनिवार को कोई भी नया कंटेनमेंट क्षेत्र नहीं बना. इसके आलावा कोरोना को हराकर घर लौटने वालों का सिलसिला भी जारी है. शनिवार को दो अस्पतालों से 23 और मरीज डिस्चार्ज होकर घर रवाना हुए. अरबिंदो अस्पताल से 18 और इंडेक्स मेडिकल कॉलेज से 5 मरीजों की छुट्‌टी हुई.

इस राज्य में अगस्त के अंत तक खुल जाएंगे स्कूल, शिक्षा मंत्री ने दिए संकेत

मध्य प्रदेश श्रमिकों के लिए रोजगार की समस्या होगी दूर, सरकार ने गठन किया आयोग

शिवराज सरकार जल्द कर सकती है मंत्रिमंडल विस्तार, सिंधिया गुट से शामिल हो सकते है नौ और नेता

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -