बीएसएफ जवान के नाम से 39 फर्जी फेसबुक अकाउंट
बीएसएफ जवान के नाम से 39 फर्जी फेसबुक अकाउंट
Share:

नई दिल्‍ली: सुरक्षा कर्मियों को घटिया खाना खिलाए जाने का आरोप लगाने वाले बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव के कई फेसबुक अकाउंट खुफिया एजेंसियों की नजर में हैं क्योंकि उनमें पाकिस्तान से उनके अनेक दोस्त दिखाई दे रहे हैं.

केन्द्रीय गृह मंत्रालय के मुताबिक़ तेजबहादुर के फेसबुक पर क़रीब 3000 दोस्त हैं और उनमें से क़रीब 17-18 फीसदी पाकिस्तानी हैं. रिपोर्ट के अनुसार तेज बहादुर के करीब 40 फेसबुक अकाउंट्स सामने आए हालांकि उसमें से 39 फर्जी पाए गए.

सूत्रों ने बताया कि यादव के फेसबुक अकाउंटों को खंगालने से पता चला है कि पाकिस्तान के कई बाशिंदे उसके दोस्तों की लिस्ट में है. यादव ने फेसबुक पर ही घटिया खाना वाला वीडियो क्लिप डाला था.

सूत्रों के अनुसार ऐसे संपर्कों के साथ उसके संवाद की पड़ताल की जा रही है. इस जवान के नाम से सोशल मीडिया पर कई फेसबुक अकाउंट हैं और उनकी प्रामाणिकता की जांच की जा रही है. 

इस बीच दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र को यादव की पत्नी को उससे मिलने देने और दो दिन तक उस बेस में रहने की इजाजत देने का निर्देश दिया जहां वह फिलहाल तैनात है.

और पढ़े-

अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास मारा गया पाक घुसपैठिया

हाइकोर्ट का निर्देश तेजबहादुर से मिलने दिया जाये पत्नी को

जवान के वीडियो के बाद सरकार ने दिया खाने की क्वालिटी पर ध्यान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -