फायरिंग के कारण उजड़ गये आशियाने
फायरिंग के कारण उजड़ गये आशियाने
Share:

नई दिल्ली : पाकिस्तानी सेना द्वारा की जा रही फायरिंग के कारण सीमा से सटे गांवों के लोगों के आशियाने उजड़ गये है। लोग या तो घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंच रहे है या फिर वे पाकिस्तानी सेना की गोली खाने के लिये मजबूर है। गौरतलब है कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन कर भारतीय सीमा पर गोलाबारी की जा रही है। बीते दिनों से पाक की सेना, भारत के लोगों को निशाना बनाने पर तूली हुई है।

बताया गया है कि पाकिस्तानी सेना जम्मू, सांबा, राजौरी और पुंछ जिले के सीमा से सटे गांवों को ही अधिकतर निशाना बना रही है और इस कारण यहां के करीब 25 हजार से अधिक लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गये है। हालांकि स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत शिविरों के माध्यम से लोगों के लिये व्यवस्था की गई है लेकिन इसके बाद भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बुधवार को भी पाकिस्तान सेना की ओर से की गई गोलाबारी में भारत के तीन नागरिक बुरी तरह से घायल हो गये है। गुरूवार को भी पाक ने संघर्ष विराम का उल्लंघन कर कश्मीर के कुछ इलाकों में गोलाबारी की है, इसका जवाब भारतीय सेना ने दिया है।

दीपावली के बाद पाकिस्तान ने की भारतीय सेक्टर्स में फायरिंग

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -