चीन से खूनी संघर्ष के बाद सीमा पर भेजे जा रहे अतिरिक्त जवान
चीन से खूनी संघर्ष के बाद सीमा पर भेजे जा रहे अतिरिक्त जवान
Share:

भारत के पड़ोसी मुल्क चीन से हालिया सीमा विवाद के मद्देनजर चौकसी बढ़ाने के लिए भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) के 2,000 अतिरिक्त जवानों (20 कंपनियां) को चीन से लगी सीमा पर तैनात किया जा सकता है. देश के अलग-अलग हिस्सों में तैनात आइटीबीपी के जवानों को इसके लिए बुलाया जा रहा है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.आइटीबीपी के जवान भारतीय सेना के साथ मिलकर भारत और चीन के बीच तीन हजार किलोमीटर से ज्यादा की वास्तविक नियंत्रण (एलएसी) रेखा की निगरानी करते हैं. इनकी तैनाती लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेशों में करीब 180 सीमाई पोस्ट पर है.

मध्य प्रदेश में आगामी 24 घंटे भारी, मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि चीन सेना के अग्रिम मोर्चो पर हाई अलर्ट के साथ अपने लड़ाकू विमानों और हेलीकाप्टरों की तैनाती बढ़ा दी है. इसमें वायुसेना के सबसे आधुनिक लड़ाकू जेट सुखोई, जगुआर के साथ मिग विमान के साथ अपाचे और चिनूक हेलीकाप्टरों को भी लेह-लद्दाख के इलाकों में तैनाती बढ़ा दी है. साथ ही, वायुसेना ने चीन से लगी 3500 किलोमीटर से अधिक लंबी सीमा के सभी अग्रिम मोर्चे के एयरफोर्स बेस को हाई अलर्ट पर रखा है. लेह-लद्दाख व श्रीनगर के साथ हिमाचल प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश के चीन से लगे सभी अग्रिम मोर्चो पर भी वायुसेना के लड़ाकू जेट व हेलीकाप्टर हाई अलर्ट मोड में हैं.

चित्त की चंचलता दूर कर मोक्ष प्राप्त करना ही योग का परम लक्ष्य - सीएम योगी

पूर्वी लद्दाख की गलवन घाटी के पेट्रोलिंग प्वाइंट 14 पर जहां हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे, वहां तनाव अब भी काफी गहरा है. चीनी सैनिक गलवन घाटी से अभी तक नहीं निकले हैं. चीन बार-बार गलवन घाटी पर अपना दावा कर रहा है. वहीं चीन के दावे को भारत सिरे से खारिज कर चुका है. 15-16 जून  की घटना को देखते हुए भारतीय सेनाएं चीनी पीएलए की ऐसी किसी दूसरी हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सर्तकता बरत रही हैं. वही, इसके मद्देनजर ही अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और असम में वायुसेना ने अपने अग्रिम एयरबेसों पर अतिरिक्त लड़ाकू साजो-समान पहुंचा दिया है. वायुसेना की यह चौकसी इसीलिए भी अहम है कि एलएसी के उस पर तिब्बत के इलाके के अग्रिम मोर्चो पर चीनी एयर फोर्स की सक्रियता नोटिस की गई है. 

दोस्ती में धोखा, बर्थडे पार्टी में सहेली को लाई बहन, भाई ने लूट ली इज्जत

Lava का दमदार स्मार्टफोन जल्द होगा लांच

हौंडा की इन कारों पर मिल रहा 1 लाख तक का बंपर डिस्काउंट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -